जियो-एयरटेल की लड़ाई में ग्राहकों को फायदा, अनलिमिटेड डाटा देगा एयरटेल
मुंबई- रिलायंस जियो और एयरटेल की लड़ाई में ग्राहकों को फायदा मिल रहा है। इस लड़ाई में अब प्लान की टैरिफ बढ़ाने का मामला फिलहाल टल गया है। इसके साथ ही एयरटेल ने कहा है कि वह 5जी के ग्राहकों को असीमित डाटा देगा, जबकि टैरिफ वही रहेगा।
स्टॉक एक्सचेंज को शुक्रवार को दी जानकारी में एयरटेल ने कहा कि, कंपनी सभी मौजूदा प्लान में डाटा उपयोग की सीमा खत्म कर रही है। सभी पोस्टपेड ग्राहक और 239 रुपये और उससे अधिक के डाटा प्लान वाले प्रीपेड ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। दरअसल, जियो ने कुछ समय पहले ही असीमित 5जी डाटा, वाईफाई कॉलिंग, ओटीटी सदस्यता लाभ और अंतरराष्ट्रीय रोमिंग के साथ पोस्टपेड का फैमिली पैक और व्यक्तिगत प्लान का एक नया सेट लॉन्च किया है।
जियो ने भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्रीमियम ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की है। इसके साथ ही सेगमेंट के लिए नए प्लान भी लॉन्च किया है। इससे उसकी प्रति ग्राहक कमाई (एआरपीयू) बढ़ जाएगी। यह मूल रूप से उच्च भुगतान वाले पोस्ट पेड ग्राहकों के लिए है। विश्लेषकों ने हाल में कहा था कि जियो की नई योजनाएं इसके प्रतिद्वंद्वियों को अपने प्लान को बदलने के लिए प्रेरित करेंगी। ऐसे में कंपनियों को टैरिफ बढ़ाने के लिए अब और इंतजार करना होगा।
क्रिसिल रेटिंग्स के अनुमान के अनुसार, भारत का 5जी ग्राहक आधार अगले दो वर्षों में दो ढाई करोड़ से बढ़कर 30 करोड़ हो जाएगा। इसमें जियो और एयरटेल की लड़ाई होगी। वोडाफोन अभी भी 5जी में काफी पीछे है जबकि एयरटेल और जियो अब तक सैकड़ों शहरों तक 5जी को पहुंचा चुकी हैं।