आरबीआई और यूएई के केंद्रीय बैंक के बीच सीबीडीसी के लिए करार
मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के केंद्रीय बैंक ने केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्राओं (सीबीडीसी) सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत दो केंद्रीय बैंक फिनटेक के विभिन्न उभरते क्षेत्रों, विशेष रूप से सीबीडीसी पर सहयोग करेंगे। साथ ही सीबीयूएई और आरबीआई के सीबीडीसी के बीच अंतर का पता लगाएंगे।
बयान के अनुसार, सीबीयूएई और आरबीआई संयुक्त रूप से प्रेषण और व्यापार के सीमा पार लेनदेन की सुविधा के लिए द्विपक्षीय सीबीडीसी ब्रिज के प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (पीओसी) और पायलट का संचालन करेंगे। सीबीडीसी के सीमा पार उपयोग के परीक्षण पर इस द्विपक्षीय जुड़ाव से लागत कम होने, सीमा पार लेनदेन में वृद्धि और भारत व यूएई के बीच आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ने की उम्मीद है।
भारतीय रुपये में कारोबार को लेकर 18 देशों के बैंकों ने भारतीय बैंकों के साथ 30 वोस्ट्रो (विशेष) खाते खोले हैँ। विदेशी व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि 30 विदेशी बैंकों ने हमारे 30 बैंकों के साथ करार किए हैं। इस तरह से 30 खाते खोले गए हैं और साथ ही लेनदेन भी शुरू हो गए हैं। आरबीआई के दिशा निर्देश जारी होने के बाद सबसे पहले रूस के दो बैंकों ने विशेष खाते खोले थे। आरबीआई के दिशा निर्देशों के मुताबिक, विशेष खातों में पड़ी रकम को भारतीय प्रतिभूतियों में भी निवेश किया जा सकता है।