मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर पर आईटी का पड़ा छापा, कंपनी ने कहा सहयोग किया
मुंबई- मुंबई की चिकित्सा जांच कंपनी मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने मंगलवार को कहा कि उसने आयकर विभाग को पूरा सहयोग दिया है। विभाग ने पिछले सप्ताह कंपनी के परिसरों की तलाशी ली थी। विभाग की तरफ से छापेमारी 16 नवंबर को शुरू की गई थी और इस दौरान मुंबई में कंपनी के परिसरों को भी तलाशा गया था।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी संचालन और नैतिकता के उच्चतम मानकों का सख्ती से पालन करती है। पूरे संगठन में सभी नियमों और नियामक मानदंडों का पूरी तरह से अनुपालन होता है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘हमने आयकर की टीम को अपना पूरा सहयोग दिया है।’’ आईटी को जानकारी मिली थी की कंपनी के बही खाता में गड़बड़ी है। इसी जानकारी के आधार पर पिछले दिनों कार्रवाई की गई थी।