बाजार में अमूल के बटर की भारी कमी, अब नकली बटर की भरमार 

मुंबई- दिल्ली, अहमदाबाद और पंजाब समेत देशभर के कई हिस्सों में बाजारों में अमूल बटर की कमी की शिकायत आ रही है। यहां तक की ग्रासरी ऐप पर भी अमूल बटर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। कुछ ग्राहकों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर भी की है। 

मार्केट में अमूल बटर की शॉर्टेज के कारण नकली अमूल मक्खन धड़ल्ले से बेचें जा रहे हैं। बता दें कि अमूल बटर की कमी की जानकारी सबसे पहले अहमदाबाद से मिली थी। दिल्ली में 20 से 25 दिनों से अमूल बटर बाजार में उपलब्ध नहीं है। उत्तर प्रदेश में 30-35% बटर की कमी देखी गई है।  

वितरकों का कहना है कि कि सप्लाई में कमी के कारण उन तक भी माल नहीं पहुंच पा रहा है। इतना ही नहीं इन दिनों अमूल क्रीम और घी की सप्लाई भी प्रभावित हुई हैं। एक ग्राहक ने ट्विटर पर कहा, “अहमदाबाद में कहीं भी मक्खन उपलब्ध नहीं है। अमूल समेत डेयरी कंपनी प्रोडक्शन नहीं कर रहे हैं।  

दुकानदारों का कहना है कि शॉर्टेज एक सप्ताह तक रह सकती है।” एक अन्य यूजर लिखते हैं, “क्या आपको यह एहसास हुआ कि अमूल बटर किसी भी किराना प्लेटफॉर्म या सुपरमार्केट में उपलब्ध नहीं है?” अमूल के अनुसार, दिवाली के दौरान बाजार में मक्खन की जबरदस्त डिमांड थी और प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर नहीं हो सकी। इस वजह से अमूल बटर किल्लत हो रही है।  

वहीं, दूसरी तरफ पशुओं में फैली लंपी बीमारी की वजह से भी असर पड़ा है। कंपनी के मुताबिक, बाजार में अमूल मक्खन की आपूर्ति और उपलब्धता 4-5 दिनों में पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *