यस बैंक का भी कर्ज महंगा हुआ
मुंबई। निजी क्षेत्र के बैंक यस बैंक ने भी सभी तरह के कर्ज को महंगा कर दिया है। इसने एमसीएलआर पर 10-15 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। इससे ऑटो, घर और अन्य तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे। 6 महीने के लोन पर एमसीएलआर दर 8.25 जबकि एक साल पर यह 8.60 फीसदी होगा। पिछले महीने एसबीआई, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक ने भी कर्ज महंगे कर दिए थे।