टाटा मोटर्स ने नया कमर्शियल व्हीकल्स लांच किया है, 3.99 लाख रुपए है कीमत

मुंबई– टाटा मोटर्स ने भारत में स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (SCV) एस गोल्ड पेट्रोल CX लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है। यह दो वैरिएंट में मिलता है, जिनमें फ्लैट बेड वैरिएंट 3.99 लाख रुपए जबकि हाफ डेक लोड बॉडी वैरिएंट 4.10 लाख रुपए में आता है। इसकी फाइनेंसिंग सर्विस गांव और शहरी दोनों जगह पसंद की जाती है। 

टाटा मोटर्स ने भारतीय स्टेबट बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। इससे ग्राहक 7500 रुपए की सबसे कम EMI और 90% तक ऑन-रोड फाइनेंस वाले ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। टाटा एस गोल्ड पेट्रोल CX वैरिएंट भारत में 2-सिलेंडर इंजन से पावर्ड एकमात्र फोर-व्हील SCV है और जो 4 लाख रूपए से कम की कीमत पर 1.5 टन से ज्यादा ग्रॉस व्हीकल वेट की कैपेसिटी के साथ मिलेगा। एस गोल्ड पेट्रोल 694CC इंजन कैपेसिटी से लैस है, जो 4-स्पी‍ड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 

इस मिनी ट्रक के बारे में टाटा मोटर्स प्रोडक्ट लाइन SCV और PU के वाइस प्रेसिडेंट विनय पाठक ने कहा है कि नये एस गोल्ड पेट्रोल CX का लॉन्च होना ‘छोटे हाथी’ के शानदार सफर में दूसरी अचीवमेंट है। यह लगभग 23 लाख से ज्यादा भारतीयों को रोजी रोटी का साधन बन गया है। इसका इस्तेमाल फल- सब्जी, खेती किसानी वाले प्रोड्क्ट्स, पार्सल, LPG सिलेंडर और डेयरी फूड प्रोडक्ट को लाने ले जाने में होता है। 

टाटा मोटर्स की ‘संपूर्ण सेवा 2.0’ से व्हीकल को शानदार सर्विस दी जाती है। इसमें गाड़ी के सालाना मेंटेनेंस और रिसेल सर्विस मिलती है। इसमें अलग से 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस, 15 दिन के अंदर एक्सीडेंटल रिपेयर करने की गारंटी मिलती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *