HDFC लिमिटेड का होम लोन ब्याज अब सभी स्लैब के लिए 6.70%
मुंबई- हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की बड़ी कंपनी HDFC लिमिटेड ने त्यौहारी सीजन में होम लोन पर बड़ी राहत ग्राहकों को दी है। अब होम लोन के सभी स्लैब पर 6.70% ब्याज लिया जाएगा। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक रहेगा। यह होम लोन उनके लिए होगा जिन ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर 800 या इससे ज्यादा होगा।
HDFC लिमिटेड ने कहा कि इस स्पेशल ऑफर के तहत ग्राहक होम लोन के किसी भी स्लैब के लिए 6.70% ब्याज पर आवेदन कर सकते हैं। यह स्कीम 20 सितंबर से लागू की गई है। यह ऑफर सभी नए होम लोन पर लागू होगा। यह स्पेशल रेट उधारी लेने वाले के क्रेडिट स्कोर से लिंक्ड है। यह क्लोज एंडेड स्कीम है। यानी इसे 31 अक्टूबर तक ही चालू रखा गया है।
HDFC लिमिटेड की MD रेणू सुद कर्नाड ने कहा कि यह स्पेशल होम लोन रेट आने वाले त्यौहारी सीजन के लिए है। हमें यह विश्वास है कि इससे घर खरीदारों को मदद मिलेगी। हाउसिंग आज के समय में बहुत ही जरूरत वाला सेगमेंट है। पिछले कुछ सालों से प्रॉपर्टी की कीमतें या तो स्थिर हैं या फिर घटी हैं।
उन्होंने कहा कि इसी समय में लोगों का इनकम लेवल बढ़ा है और ब्याज की दरें निचले स्तर पर हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिलता है। इसके पहले सैलरी वाले ग्राहकों के लिए 75 लाख रुपए से ज्यादा के होम लोन पर 7.15% ब्याज था। खुद का कारोबार करने वालों के लिए यह रेट 7.30% था। इस नए रेट से सैलरी वाले ग्राहकों के लिए 45 bps जबकि नॉन सैलरी वालों के लिए 60 bps का फायदा होगा। 100 bps मतलब 1% होता है।
पिछले हफ्ते ही देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी इसी तरह की घोषणा की थी। 75 लाख रुपए तक का होम लोन बैंक एक ही ब्याज दर पर ऑफर किया था। बैंक ने कहा था कि लोन अमाउंट की बजाय अब ग्राहकों को 6.70% ब्याज पर ही होम लोन मिलेगा।
पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक ने पिछले हफ्ते इस तरह के ऑफर को घोषित किया था। पंजाब नेशनल बैंक 6.60% पर होम लोन दे रहा है जबकि कोटक महिंद्रा बैंक 6.50% पर होम लोन दे रहा है।