1 या दो रुपए खर्च कर कमा सकते हैं लाखों रुपए, जानिए क्या है उपाय
मुंबई- अगर आपकी गुल्लक में कोई पुराने नोट हैं तो उनको ऑनलाइन बेचकर घर बैठे शानदार कमाई कर सकते हैं। अगर आपके पास जो नोट है उसमें 786 लिखा है तो घर बैठे आपकी चांदी हो गई। ऐसे सीरीज के नोट के जरिए शानदार कमाई की जा सकती है। यानी आपके पास 10, 20, 50 या 100 का कोई भी नोट है। उस पर 786 लिखा होना चाहिए। यह घर बैठे कमाने का बेहतर मौका है और आप आसानी से लखपति बन सकते हैं।
कई मुस्लिम 786 अंक को शुभ भाग्यशाली मानते और लिहाजा अगर आपके पास ऐसा नोट है तो आपको वो अच्छई रकम दे सकते हैं। आपको यह बता दें कि खास तरह के नोटों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री ईबे वेबसाइट पर की जाती है। इसमें कोई भी आम या खास आदमी भाग ले सकता है। अगर आपके पास कोई भी ऐसा नोट है जिस पर 786 लिखा है तो आप उसके लिए ऑनलाइन बोली मंगा सकते हैं और आसानी से घर बैठे ही 3 लाख रुपये कमा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको www.ebay.com पर विजिट करना होगा। फिर eBay वेबसाइट पर अपना लॉगइन आईडी बनाना होगा। आपको एक सेलर के तौर पर रजिस्टर करना होगा। फिर अपने नोट की साफ पिक्चर लेनी है और उसे वेबसाइट पर अपलोड कर देना है। जो लोग यह नोट खरीदने के लिए रूचि रखेंगे वो आपसं संपर्क करेंगे। यह प्लेटफॉर्म ऑनलाइन ऑनलाइन पैसे कमाने और बेचेने की सुविधा मुहैया कराती है।