इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ने लांच किया मीडियम ड्यूरेशन फंड, 1000 रुपए से करें निवेश

मुंबई– लीडिंग म्यूचुअल फंड कंपनी इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ने नया फंड ऑफर (एनएफओ) लांच किया है। इसे मीडियम ड्यूरेशन फंड नाम दिया गया है। इसमें 1 हजार रुपए से निवेश किया जा सकता है। यह स्कीम 29 जून को खुली है और 13 जुलाई को बंद होगी। 

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह एक ओपन एंडेड मीडियम टर्म डेट स्कीम है। फिक्स्ड इनकम फंड कई तरह के होते हैं। कुछ 1 दिन के होते हैं कुछ 1 महीने के होते हैं और कुछ एक या दो साल के मैच्योरिटी वाले होते हैं। यह फंड 3 से पांच साल तक के लिए निवेश करेगा। इन्वेस्को इंडिया मीडियम ड्यूरेशन फंड डेट और मनी मार्केट सिक्योरिटीज के पोर्टफोलियो में निवेश कर इनकम हासिल करेगा। यह फंड लिक्विडिटी, इंटरेस्ट रेट और क्रेडिट माहौल को देख कर बनाया जाएगा।   

इस समय अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और थोड़ा-थोड़ा सुधार हो भी रहा है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में सुधार में और तेजी दिखेगी। यह फंड कुल निवेश का 75 से 85% AAA रेटिंग वाले कॉर्पोरेट और सरकार की सिक्योरिटीज में निवेश करेगा। इसका उद्देश्य पोर्टफोलियो के ब्याज को बढ़ाना है। साथ ही नेट असेट्स का 15 से 25% चुनिंदा AA कैटेगरी कॉर्पोरेट बांड्स में निवेश किया जाएगा।  

इस फंड का उद्देश्य इश्यूअर्स की पहचान करना है जिसमें उसके क्रेटिड मैट्रिक्स में सुधार की उम्मीद है। इस तरह के चुने गए इश्यूअर्स न केवल ज्यादा संसाधन से लाभ देंगे बल्कि क्रेडिट स्प्रेड के मार्क टू मार्केट अवसरों का भी लाभ उठाएंगे। यह फंड AA से नीचे के रेटिंग वाले बांड्स में निवेश नहीं करेगा। यह स्कीम सिक्योरिटीज पर फोकस करेगी जो एक उचित रिटर्न दे सके। इसमें एसआईपी के तहत एक महीने में कम से कम 1 हजार रुपए का निवेश किया जा सकता है।  

इनवेस्को म्यूचुअल फंड के CEO सौरभ नानावटी ने कहा कि फिक्स्ड इनकम निवेश हर निवेश पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे स्थिर इनकम पैदा करने के अलावा ओवरआल पोर्टफोलियो रिस्क को कम करने में भी मदद करते हैं। क्योंकि वे कम उतार-चढ़ाव वाले हैं। उनका इक्विटी बाजार रिटर्न के साथ कम संबंध होता है।  नए फंड लॉन्च का उद्देश्य यील्ड कर्व के साथ-साथ क्रेडिट बाजार दोनों पर वर्तमान बाजार के अवसरों का फायदा उठाना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *