लिस्टेड गैस कंपनियों को अडाणी गैस ने पीछे छोड़ा, मार्केट कैप में सभी को मिलाकर 40 हजार करोड़ ज्यादा

मुंबई– अडाणी टोटल गैस का कुल मार्केट कैप शुक्रवार को 1.81 लाख करोड़ रुपए हो गया। जबकि इसी दौरान बाजार में लिस्टेड सभी गैस कंपनियों का मार्केट कैप इससे 40 हजार करोड़ रुपए कम है। इनका मार्केट कैप 1.41 लाख करोड़ रुपए है। 1 साल में अडाणी टोटल गैस के शेयर ने 13 गुना का फायदा निवेशकों को दिया है।  

आंकड़ों के मुताबिक, अडाणी टोटल गैस का शेयर पिछले 3 दिनों में 30% बढ़ गया है। एक महीने में यह 1180 रुपए से बढ़ कर 1680 रुपए पर पहुंच गया है। जबकि एक साल में यह 125 रुपए से बढ़कर आज 1680 रुपए तक चला गया। एक महीने में ही इसके शेयर ने 50% का फायदा दिया है। हर दिन यह शेयर 1 साल का नया लेवल बना रहा है। इस वजह से यह 1.81 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है।  

इसी दौरान लिस्टेड गैस कंपनियों में महानगर गैस लिमिटेड का मार्केट कैप 11,642 करोड़ रुपए रहा है। शुक्रवार को GSPL का मार्केट कैप 17 हजार करोड़ रुपए रहा तो पेट्रोनेट LNG का मार्केट कैप 36 हजार 750 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इंद्रप्रस्थ गैस का मार्केट कैप 36 428 करोड़ रुपए रहा तो गुजरात गैस का मार्केट कैप 40 हजार 652 करोड़ रुपए हो गया।  

इन कंपनियों के फायदे की बात करें तो अडाणी गैस का फायदा काफी कम है। अडाणी टोटल गैस का फायदा वित्त वर्ष 2020 में केवल 436 करोड़ रुपए रहा है। जबकि बाकी की पूरी कंपनियों का फायदा 7,674 करोड़ रुपए रहा है। हालांकि अकेले देखें तो अडाणी से आगे केवल पेट्रोनेट LNG है। इसका फायदा 878 करोड़ रुपए रहा है। जबकि गुजरात गैस का फायदा 349 करोड़ रुपए रहा है। इंद्रप्रस्थ गैस का फायदा 334 करोड़ रुपए रहा है।  

वैसे अडाणी ग्रुप की सभी कंपनियों का शेयर और मार्केट कैप इस समय टॉप पर है। अडाणी पावर को छोड़ कर इसकी लिस्टेड 5 कंपनियों का शेयर लगातार हर हफ्ते नई ऊंचाई बना रहा है। अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट के शेयरों में लगातार तेजी है और इसमें से 4 कंपनियों के शेयर 1600 रुपए से ऊपर हैं। इन सभी ने एक साल में 10 गुना से ज्यादा का फायदा निवेशकों को दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *