अब खरीदारी पर अमेजन रखेगी नजर, शॉपिंग को आसान बनाने के लिए शॉपिंग कार्ट लॉन्च करने की तैयारी
नई दिल्ली. बहुत जल्द ग्राहकों को शॉपिंग मॉल में खरीदारी और फिर बिल के भुगतान के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ग्राहकों की इस समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर देगी। अमेजन इंक ने एक ऐसा कार्ट (समान रखने का बैग) बनाया है जो आपके बदले में न केवल खरीदारी करेगा बल्कि बिल पेमेंट के लिए लंबी लाइन से भी आपको बचाएगा।
टेस्टिंग मोड में है स्मार्ट कार्ड
इस ई-कॉमर्स कंपनी ने शॉपिंग स्टोर के कारोबार में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया है। अपने इन स्टोर के जरिए ही कंपनी स्मार्ट कार्ट की टेस्टिंग कर रही है। हालांकि, कंपनी अभी अपने ही स्टोर पर इसका उपयोग कर रही है लेकिन इस तकनीक को वह बेचती है तो अन्य कंपनियां भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगी।
बता दें कि इस कार्ट के हैंडल पर एक लिस्ट बनाई गई है। जहां स्कैन करने पर आइटम्स की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी। उसके बाद जो सामान लेनी होगी, उस सूची के अनुसार सामान कार्ट में आता जाएगा। इसके बाद कार्ट में रखे सामान के अनुसार सूची वाले स्थान पर बिल दिखेगा जिसे स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं। कंपनी की इस सर्विस से ग्राहकों को शॉपिंग करने के दौरान समय की बचत तो होगी लेकिन ग्राहक की निजी जानकारी चोरी होने का भय रहेगा। दरअसल ऑन लाइन पेमेंट में जालसाजी का खतरा तो पहले से है, लेकिन इस तरह की नई टेक्नोलॉजी में कार्ड पेमेंट से और खतरा बढ़ सकता है