इस एनसीडी पर मिलेगा 10.75 पर्सेंट का ब्याज
मुंबई-वर्ष 1998 में निगमित मुथुट्टू मिनी फाइनेंसर्स लिमिटेड (“मुथूट्टू मिनी”/’MMFL’) गोल्ड लोन क्षेत्र की एनबीएफसी कंपनी है। इसने नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर लांच किया है। इस पर यह 10.75 पर्सेंट का ब्याज दे रही है। प्रत्येक का फेस वैल्यू Rs.1,000 होगा।
कंपनी इसके जरिए 125 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें Rs.125 crore तक के ओवरस्क्रिप्शन को चुनने का विकल्प भी शामिल होगा। यानी ज्यादा पैसा मिलने पर यह 250 करोड़ रुपए तक अपने पास रख सकती है। इस एनसीडी में कंपनी अलग-अलग समय के लिए 9.00% – 10.25% सालाना ब्याज देगी। यह एनसीडी 30 मार्च, 2021 को खुली है और 23 अप्रैल, 2021 को बंद हो जाएगी। इसमें जल्दी बंद होने या अवधि बढ़ाए जाने का विकल्प भी शामिल है।
30 सितंबर, 2020 तक, मुख्य रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में कंपनी के गोल्ड लोन अकाउंट की संख्या 3 लाख 69 हजार थी। 30 सितंबर, 2020 को समाप्त हुई छमाही के लिए इसका कुल नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स यानी एनपीए 0.59% पर था, जो मार्च, 2020 में दर्ज किए गए कुल 1.34% नॉन-परफॉर्मिंग असेट्स से काफी कम है।
इससे पहले कंपनी वर्ष 1887 में निनन मथाई मुथुट्टू द्वारा स्थापित एक पारिवारिक उद्यम का हिस्सा थी, और वर्तमान में यह कंपनी निज़्जी मैथ्यू, अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक, तथा मैथ्यू मुथुट्टू, प्रबंध निदेशक के मार्गदर्शन में निरंतर आगे बढ़ रही है।