745 रुपए का है शेयर, 1000 रुपए में होगा बायबैक, देखिए कैसे हो सकता है फायदा
मुंबई– फार्मा कंपनी आरती ड्रग्स ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है। आरती ड्रग्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले कंपनी के 6 लाख फुल्ली पेड इक्विटी शेयर्स के बायबैक को मंजूरी दी है, जोकि कंपनी के कुल इक्विटी शेयर का 0.64% है।
आरती ड्रग्स ने शेयर बायबैक प्लान के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर्स की कीमत 1000 रुपए तय का है। यानी कंपनी इस बायबैक ऑफर में 1000 रुपए प्रति शेयर के भाव से 6 लाख इक्विटी शेयर्स कंपनी के मौजूदा निवेशकों से खरीदेगी। इस तरह कंपनी 60 करोड़ रुपये का सेयर बायबैक करेगी। इस बायबाक में कंपनी के प्रमोटर्स हिस्सा लेंगे।
आरती ड्रग्स की 60.2% हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटर्स के पास हैं। इस प्रस्तावित बायबैक के लिए कंपनी ने Inga Ventures Private Limited को अपना मैनेजर नियुक्त किया है। कंपनी 1 अप्रैल 2021 से शेयर बायबैक करेगी। इस खबर से स्टॉक्स में कल जोरदार तेजी देखने को मिली। एनएसई पर कंपनी के शेयर 9.03% की तेजी के साथ 745 रुपये पर बंद हुए। यह 786 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था।