5.73 लाख रुपए में मिलेगी मारुति की नई स्विफ्ट
मुंबई– मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का नया वर्जन लांच किया है। इसकी कीमत 5.73 लाख रुपए है। यह थर्ड जनरेशन मॉडल है। इसका हाई एंड मॉडल 8.41 लाख रुपए में है। इसमें काफी बदलाव किए गए हैं।
नए स्विफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। कंपनी ने पुराने 83 हॉर्स पावर वाले 1.2 लीटर के12 इंजन को नए 90 हॉर्स पावर वाले 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया है। हालांकि, इसमें टॉर्क पहले के सामान ही 113 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
नया इंजन आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद करेगी। कंपनी का दावा है कि अपडेटेड स्विफ्ट में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.20 किमी / लीटर और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 23.76 किमी / लीटर का माइलेज मिलेगा।
डिजाइन की बात करें तो, 2021 स्विफ्ट में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव मिलेंगे। आगे की तरफ, क्रॉस मेश ग्रिल दिया गया है, जिसमें क्रोम एक्सेंट भी मिलता है। पीछे की तरफ पुराने मॉडल की तुलना में मामूली बदल किया गया है। अब टॉप-स्पेक स्विफ्ट पर तीन डुअल टोन ऑप्शन भी मिलेंगे। जिसमें पर्ल आर्टिक व्हाइट बॉडी विद ब्लैक रूफ, सॉलिड फायर रेड बॉडी विद ब्लैक रूफ और मैटेलिक मिडनाइट ब्लू बॉडी विद ब्लैक रूफ शामिल है।
इंटीरियर की बात करें तो नए मॉडल में सीटों में नया डिजाइन देखने को मिलेगा। इक्विपमेंट के संदर्भ में, 2021 स्विफ्ट VXi में एक नया ऑडियो हेड यूनिट मिलता है, जो वॉल्यूम और ट्रैक चेंज के लिए फेदर-टच कंट्रोल के साथ आता है। इसमें पहले की तरह ही ब्लूटूथ, USB और AUX कनेक्टिविटी मिलती है।
फुली लोडेड मॉडल अब क्रूज कंट्रोल, कलर एमआईडी और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम के साथ आएगा। इसके अलावा, किट का अधिकांश हिस्सा पुराने मॉडल से लिया गया है, जिसमें फुली लोडेड मॉडल में एलईडी हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन, कीलेस एंट्री और गो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा समेत कई फीचर्स शामिल हैं। सिस्टम अब स्मार्टप्ले स्टूडियो मोबाइल ऐप के माध्यम से लाइव ट्रैफिक अपडेट भी प्रदान करता है।