इस कंपनी के शेयर ने 974 रुपए प्रति शेयर आप को फ्री में दे दिया, शेयर का भाव 1000 रुपए पर पहुंचा
मुंबई- मजेस्को लिमिटेड के शेयर ने मंगलवार को अब तक का नया रिकॉर्ड बना डाला। यह शेयर 1,019 रुपए तक पहुंच गया। इसके अलावा इसने अपने सभी निवेशकों को एक शेयर पर 874 रुपए का डिविडेंड दे दिया। यानी आपके पास कंपनी के 10 शेयर भी हुए तो आपको 9740 रुपए बैठे बिठाए मिल गए हैं।
BSE में मजेस्को लिमिटेड का शेयर 1.68% से ज्यादा की बढ़त रही। कंपनी ने प्रति शेयर 19,500% डिविडेंड देने का एलान किया है। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रति शेयर 974 रुपए अंतरिम डिविडेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह कंपनी एक छोटी कैप वाली बीमा टेक्नोलॉजी फर्म है।
कंपनी ने बीएसई में दी गई सूचना में कहा कि बोर्ड ने 15 दिसंबर को हुई मीटिंग में अंतरिम लाभांश के रूप में 19,480 पर्सेंट देने का फैसला किया है। यानी कंपनी अपने निवेशकों को 2,788 करोड़ रुपए ऐसे ही डिविडेंड के रूप में दे देगी। कंपनी के 2.85 करोड़ शेयर हैं। एक दूसरे मामले में कंपनी ने रविवार को कहा था कि यह 44 हजार 250 शेयर अपने कर्मचारियों को दे रही है। यह इंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन के तहत देगी।