एसईसी की कार्रवाई से हिला अदाणी समूह, शेयर 15% तक गिरे, निवेशकों को एक दिन में 1.4 लाख करोड़ का नुकसान
मुंबई- अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) की ओर से गौतम अदाणी और सागर अदाणी को सीधे ईमेल से समन भेजने की अनुमति मांगने के बाद अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर शुक्रवार को घरेलू बाजार में 15 फीसदी तक लुढ़क गए। इससे कंपनियों की पूंजी दिन के कारोबार में 1.4 लाख करोड़ रुपये तक घट गई।
26.5 करोड़ डॉलर की कथित रिश्वतखोरी योजना के संबंध में गौतम और सागर अदाणी को ईमेल से समन भेजने के लिए अमेरिकी एसईसी ने कोर्ट से मंजूरी मांगी है। भारत ने प्रक्रियात्मक आधारों का हवाला देते हुए पहले ही समन भेजने के आधिकारिक अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया था। एसईसी इस मामले की जांच कर रहा है। इसमें भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने और अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने के आरोप शामिल हैं। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने न्यूयॉर्क की एक अदालत से अनुरोध किया है कि वह गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी को ईमेल के जरिए कानूनी समन भेजने की इजाजत दे। यह मामला करीब 2,200 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत और धोखाधड़ी से जुड़ा है।
यह अमेरिका में किसी भारतीय कारोबारी समूह के खिलाफ सबसे हाई-प्रोफाइल कानूनी मामलों में से एक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि SEC पिछले एक साल से अदाणी ग्रुप के फाउंडर गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी को समन भेजने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक औपचारिक तौर पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। इसलिए अब वह वैकल्पिक तरीके से ईमेल और उनके अमेरिकी वकीलों के जरिए नोटिस भेजना चाहती है। यह खबर सामने आने के बाद निवेशकों का भरोसा डगमगा गया, जिससे अडानी ग्रुप की कंपनियों में भारी गिरावट आई।
बाजार में दोपहर 2.15 बजे के करीब अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 9 प्रतिशत टूटकर 1,901 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 12.5 फीसदी टूटकर 791.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। अदाणी पोर्ट्स का शेयर भी करीब 4 प्रतिशत फिसलकर 1,353 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी टोटल गैस के कारोबार के दौरान 4-6% तक कमजोर हुए। वहीं अदाणी पावर और ग्रुप के दूसरे शेयर भी 2-5% तक लुढ़के।

