नए श्रम कानूनों की मार: शीर्ष 6 आईटी कंपनियों को 5,400 करोड़ रुपये का झटका

मुंबई-देश की शीर्ष छह आईटी कंपनियों को नए श्रम कानूनों के लागू होने से दिसंबर तिमाही में 5,400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) इन्फोसिस, एचसीएल, विप्रो, टेक महिंद्रा और एलटीआईमाइंडट्री हैं। इस एकमुश्त शुल्क का तीसरी तिमाही में इन कंपनियों के शुद्ध मुनाफे पर असर दिखा है।

श्रम कानून के नए नियम 29 मौजूदा श्रम कानूनों को मिलाकर बनाए गए हैं। इससे कंपनियों को कर्मचारी लाभों की गणना करने के तरीके में संरचनात्मक बदलाव करना पड़ा है। सबसे अधिक 2,128 करोड़ रुपये का बोझ टीसीएस पर पड़ा है। इससे शुद्ध लाभ में 13.9 फीसदी की गिरावट आई और यह घटकर 10,657 करोड़ रुपये रह गया। इस नुकसान में ग्रेच्युटी के लिए 1,800 करोड़ रुपये और अवकाश नकदीकरण के लिए 300 करोड़ रुपये हैं।

इन्फोसिस को भी 1,289 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इससे फायदा 2.2 फीसदी घट गया। एचसीएल ने 956 करोड़ रुपये का एकमुश्त प्रावधान किया। इससे लाभ 11.2 फीसदी घट गया। विप्रो को 302 करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ा है जिससे इसके मुनाफे पर सात फीसदी का असर दिखा है। सिर्फ टेक महिंद्रा एकमात्र कंपनी है जिसने 272 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के बाद भी मुनाफे में 14 फीसदी वृद्धि दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *