अगले हफ्ते निवेशकों पर होगी डिविडेंड की बारिश, बैंकिंग से लेकर पावर और ब्रोकिंग कंपनियां देंगी तोहफा
मुंबई-अगले हफ्ते शेयर बाजार में हलचल सिर्फ शेयरों की कीमतों को लेकर नहीं, बल्कि डिविडेंड की खुशखबरी को लेकर भी रहने वाली है। बैंकिंग से लेकर पावर, ब्रोकिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कई जानी-मानी कंपनियां अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने जा रही हैं। इस लिस्ट की शुरुआत 20 जनवरी 2026 से होती है। इस दिन दो कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (MAHABANK) ने प्रति शेयर 1 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 20 जनवरी 2026 रखी गई हैं। बैंकिंग सेक्टर में सरकारी बैंक होने के चलते इस स्टॉक पर लंबे समय के निवेशकों की खास नजर रहती है।
इसी दिन NLC इंडिया लिमिटेड (NLCINDIA) भी एक्स-डिविडेंड होगा। कंपनी ने 3.60 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसकी भी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 20 जनवरी 2026 ही है। पावर और माइनिंग सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी को स्थिर कैश फ्लो वाली पीएसयू के तौर पर देखा जाता है। 21 जनवरी 2026 को दो बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। एंजेल वन लिमिटेड (ANGELONE) ने इस बार 23 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। ब्रोकिंग सेक्टर की यह प्रमुख कंपनी हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है।
वहीं ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (ICICIAMC) ने 14.85 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड तय किया है। दोनों कंपनियों की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 21 जनवरी 2026 है। 22 जनवरी 2026 को डी. बी. कॉर्प लिमिटेड (DBCORP) के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे। मीडिया सेक्टर की इस कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी 22 जनवरी 2026 रखी गई है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CENTRALBK) ने इस बार 0.20 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 23 जनवरी 2026 हैं। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड (DCMSHRIRAM) भी 23 जनवरी को एक्स-डिविडेंड होगा, हालांकि कंपनी ने डिविडेंड की राशि का आंकड़ा स्पष्ट नहीं किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 24 जनवरी 2026 तय की गई है, जो बाकी कंपनियों से अलग है।
हैवेल्स इंडिया लिमिटेड (HAVELLS) के शेयर भी एक्स-डेट पर रहेंगे। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है और इसकी एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेट 23 जनवरी 2026 है। कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल सेक्टर में हैवेल्स को मजबूत ब्रांड माना जाता है। इसके अलावा सूरज लिमिटेड (SURAJLTD) ने 1.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसकी भी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 23 जनवरी 2026 रखी गई है।
डिविडेंड में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी अहम है। एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदने वाले निवेशकों का नाम ही रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होता है और वही डिविडेंड के हकदार बनते हैं। हालांकि, सिर्फ डिविडेंड के लिए निवेश करने से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति, सेक्टर का हाल और अपने निवेश लक्ष्य को समझना जरूरी है।

