लिस्टिंग के बाद निवेशकों को बड़ा तोहफा, ICICI प्रूडेंशियल AMC ने घोषित किया ₹14.85 का अंतरिम डिविडेंड
मुंबई- हाल में लिस्ट हुई कंपनी ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI Prudential AMC) ने हाल ही में अपनी तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2025) के नतीजे जारी किए। कंपनी के बोर्ड ने 14.85 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित कर दिया है। कंपनी के शेयरों का फेस वैल्यू एक रुपये है, जिसके हिसाब से यह 1485 फीसदी बैठता है। यह डिविडेंड उन निवेशकों को मिलेगा, जिनके नाम 21 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के रजिस्टर में होंगे।
कंपनी ने बताया कि मजबूत परफॉर्मेंस की वजह से यह डिविडेंड दे पा रही है। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 631.84 करोड़ रुपये था, जो अब 45% बढ़कर 917.09 करोड़ रुपये हो गया। यानी कंपनी ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है। कंपनी का रेवेन्यू ऑपरेशंस से 23.5% बढ़कर 1,514.67 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं, खर्च सिर्फ 8.5% बढ़े और 404.78 करोड़ रुपये रहे। यानी कमाई तेजी से बढ़ी, लेकिन खर्च पर अच्छा कंट्रोल रहा। इसी वजह से मुनाफा इतना अच्छा हुआ।
इसके अलावा, कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। दिसंबर 2025 तक म्यूचुअल फंड का औसत AUM 10,763.80 अरब रुपये रहा, जो पिछले साल 8,739.58 अरब था। मार्केट शेयर 13.3% पर मजबूत बना हुआ है। इक्विटी स्कीम्स में भी ग्रोथ अच्छी रही, जहां AUM 6,081.44 अरब रुपये तक पहुंच गया।
कस्टमर बेस भी बढ़कर 1.62 करोड़ हो गया, जो पहले 1.43 करोड़ था। SIP और मंथली ट्रांजैक्शंस दिसंबर 2025 में 50.37 अरब रुपये तक पहुंच गए, जो पिछले साल 42.47 अरब थे। यह दिखाता है कि लोग कंपनी पर भरोसा कर रहे हैं और लगातार निवेश कर रहे हैं। मजबूत नतीजों और अच्छे डिविडेंड की वजह से कंपनी के शेयरधारकों के लिए यह अच्छी खबर है। यह कंपनी हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है और अब निवेशकों को रिटर्न देने में आगे बढ़ रही है।

