यह कंपनी दे रही है बोनस की सौगात, 40 शेयरों पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर
मुंबई- अगले हफ्ते शेयर बाजार में एक जबरदस्त कॉर्पोरेट एक्शन को लेकर निवेशकों की नजर IT और कंसल्टिंग कंपनी जोंजुआ ओवरसीज लिमिटेड पर रहने वाली है। कंपनी ने निवेशकों के लिए बोनस इश्यू का ऐलान किया है, जिसकी एक्स-डेट 23 जनवरी 2026 तय की गई है। इस दिन के बाद शेयर बोनस एडजस्टमेंट के साथ ट्रेड करेगा।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जोंजुआ ओवरसीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को 5:40 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब है कि हर 40 मौजूदा शेयरों पर 5 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेंगे। इस बोनस इश्यू की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 23 जनवरी 2026 रखी गई हैं। रिकॉर्ड डेट वही तारीख होती है, जिस दिन कंपनी यह तय करती है कि कौन-से शेयरधारक इस बोनस के हकदार होंगे।
बोनस इश्यू में निवेशकों को कंपनी की ओर से बिना किसी अतिरिक्त निवेश के नए शेयर मिलते हैं। इससे शेयरों की कुल संख्या बढ़ जाती है, जबकि निवेश की कुल वैल्यू पर इसका सीधा असर नहीं पड़ता। हालांकि, बोनस इश्यू के बाद शेयर की कीमत में एडजस्टमेंट होता है, जिससे कई बार शेयर छोटे निवेशकों के लिए ज्यादा किफायती नजर आने लगता है।
बोनस शेयर मिलने से निवेशकों की होल्डिंग बढ़ जाती है, जिससे लंबी समय में फायदा होने की संभावना बन सकती है। अगर किसी निवेशक के पास जोंजुआ ओवरसीज लिमिटेड के 40 शेयर हैं, तो बोनस इश्यू के बाद उसके पास कुल 45 शेयर हो जाएंगे। हालांकि, बोनस के तुरंत बाद शेयर की कीमत में बदलाव होता है, इसलिए कुल निवेश की कीमत लगभग लगभग समान रहती है।
निवेशकों के लिए यह समझना जरूरी है कि 23 जनवरी 2026 से पहले जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इस बोनस इश्यू के पात्र माने जाएंगे। एक्स-डेट के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को इस कॉर्पोरेट एक्शन का लाभ नहीं मिलेगा।

