स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप होंगे महंगे, मेमोरी चिप संकट से 8% तक बढ़ सकते हैं दाम

मुंबई- अगले दो महीनों में स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप की कीमत में 4 से 8% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को मेमोरी चिप्स की बढ़ती मांग का सामना करना पड़ रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और हाई-परफॉरमेंस कंप्यूटिंग के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से मेमोरी चिप्स की डिमांड बहुत बढ़ गई है। इसी वजह से इनकी कीमतें भी आसमान छू रही हैं।

स्थिति इतनी गंभीर है कि इंडस्ट्री के बड़े अधिकारियों का कहना है कि इस साल हर तिमाही या हर महीने कीमतें बढ़ने का यह सिलसिला जारी रह सकता है।  मेमोरी मार्केट एक हाइपर-बुल फेज में आ गया है। पिछले तीन महीनों में कीमतों में 50% की बढ़ोतरी के बाद इस तिमाही में यह और 40-50% बढ़ेंगी। अप्रैल से जून के बीच इनमें और 20% का इजाफा होने की उम्मीद है।

वीवो और नथिंग जैसी कुछ स्मार्टफोन कंपनियों ने जनवरी में ही ₹3,000-5,000 तक कीमतें बढ़ा दी हैं। वहीं सैमसंग जैसी कंपनियां सीधे तौर पर दाम बढ़ाने के बजाय कैशबैक और डिस्काउंट कम कर रही हैं। मेमोरी की कीमतें 2026 और अगले साल भी बढ़ती रहेंगी। कंपनियां नई लॉन्चिंग में इन बढ़ी हुई कीमतों को शामिल करेंगी, लेकिन हो सकता है कि वे डिस्प्ले जैसे कुछ कंपोनेंट्स की क्वालिटी कम कर दें ताकि लागत को कंट्रोल किया जा सके।”

फोन बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि मेमोरी चिप्स की सप्लाई मिलना मुश्किल हो गया है। इसी तरह टीवी बनाने वाली कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स का कहना है कि उसे मेमोरी चिप्स के ऑर्डर का सिर्फ दसवां हिस्सा ही मिल पा रहा है। यह कंपनी कोडक, थॉमसन और ब्लू-पंक ब्रांड के तहत टीवी बेचती है। सुपर प्लास्ट्रोनिक्स के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने बताया, “हमने नवंबर में 7% कीमतें बढ़ाई थीं, अब इस महीने 10% और बढ़ा रहे हैं और फरवरी में 4% और बढ़ाने की योजना है। रिपब्लिक डे सेल में डिस्काउंट बहुत कम देखने को मिलेंगे।” रिटेल चेन का कहना है कि लैपटॉप की कीमतें पहले ही 5-8% बढ़ चुकी हैं और बड़े टीवी ब्रांड्स ने भी जल्द ही कीमतें बढ़ाने के संकेत दिए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *