जियो फाइनेंशियल का शेयर 6 महीने में 10% से ज्यादा टूटा, निवेशकों को झटका
मुंबई- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर बुधवार को 287.30 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयर पिछले 5 दिन में 1.58% गिरा है। एक महीने में 4.11% गिरा है और 6 महीने में 10% गिरा है। एक साल में फाइनेंस कंपनी का शेयर 5.47% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.83 लाख करोड़ रुपए है। रिलायंस की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में 269 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर यह 9% घट गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 295 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
कंपनी के कमाई में 101% की बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जियो फाइनेंशियल ने 901 करोड़ रुपए की कमाई की है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 449 करोड़ रुपए था। नए बिजनेस में निवेश और बढ़ते खर्चों की वजह से मुनाफे में हल्की कमी आई है।कंपनी अब पहले से ज्यादा पैसा मैनेज कर रही है। इसकी कुल संपत्ति (AUM) पिछली तिमाही के मुकाबले 29% बढ़कर ₹19,049 करोड़ हो गई है। इसका मतलब है कि कंपनी का दायरा तेजी से फैल रहा है। कर्ज बांटने में आई तेजी: कंपनी के लोन बिजनेस (जियो क्रेडिट) ने इस तिमाही में ₹8,615 करोड़ के लोन बांटे। यह पिछले साल के मुकाबले लगभग दो गुना ज्यादा है। लोग जियो से कर्ज लेने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
जियो पेमेंट्स बैंक की कुल कमाई 10 गुना बढ़ गई है। अब इसके पास 32 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं। बैंक में लोगों का जमा पैसा (डिपॉजिट्स) भी 94% बढ़कर ₹507 करोड़ हो गया है। पेमेंट ट्रांजैक्शन में ढाई गुना उछाल: जियो के जरिए होने वाले कुल ट्रांजैक्शन का वॉल्यूम 2.6 गुना बढ़कर ₹16,315 करोड़ पर पहुंच गया है। यानी दुकानदार और ग्राहक पेमेंट के लिए जियो के सिस्टम का इस्तेमाल पहले से कहीं ज्यादा कर रहे हैं। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को 22 जुलाई 1999 को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था। इसके बाद, कंपनी का नाम बदलकर रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कर दिया गया।

