रियल एस्टेट में रिकॉर्ड निवेश, 2025 में 14.25 अरब डॉलर की इक्विटी पूंजी आई
मुंबई- घरेलू रियल एस्टेट क्षेत्र में पिछले वर्ष रिकॉर्ड 14.25 अरब डॉलर का इक्विटी पूंजी निवेश आया है। सालाना आधार पर यह 25 फीसदी अधिक है। सीबीआरई के अनुसार, डेवलपर्स, संस्थागत निवेशकों और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट) सहित विभिन्न स्रोतों से इक्विटी पूंजी निवेश 2024 में 11.43 अरब डॉलर रहा था।
सीबीआरई ने बुधवार को कहा, निवेश परिदृश्य में भूमि/विकास स्थलों का दबदबा रहा। इन्होंने 2025 में कुल निवेश का 46 फीसदी से अधिक का योगदान दिया। इसके बाद निर्मित कार्यालय संपत्तियों में 28 फीसदी का निवेश आया। भूमि और विकास आधारित निवेशों का प्रभुत्व, साथ ही कार्यालय एवं गोदाम संपत्तियों में बढ़ती दिलचस्पी परिपक्व बाजार को दर्शाती है। 2025 के दौरान भूमि अधिग्रहण में कुल निवेश का 60 फीसदी से अधिक हिस्सा आवासीय और कार्यालय परियोजनाओं में लगाया गया।
सीबीआरई के आंकड़ों के अनुसार, 2025 के दौरान कुल पूंजी निवेश में डेवलपर्स का हिस्सा 47 फीसदी था। संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 30 फीसदी था। प्रमुख शहरों में मुंबई में सर्वाधिक 24 फीसदी निवेश आया। बंगलूरू में 20 फीसदी और दिल्ली व एनसीआर में 11 फीसदी का निवेश आया। घरेलू पूंजी की प्रचुरता, विदेशी भागीदारी की स्थिरता के साथ भारत को 2026 में भी निरंतर विकास के लिए अच्छी स्थिति में रखती है।

