ऑटो सेक्टर की रफ्तार तेज, 2025 में रिकॉर्ड 44.90 लाख पैसेंजर वाहन बिके, दोपहिया बिक्री ने भी तोड़े सभी आंकड़े
मुंबई-भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (FY2025-26) और पूरे कैलेंडर साल 2025 में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की है। दिसंबर 2025 में भी बिक्री काफी अच्छी रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जीएसटी में कटौती, त्योहारी मांग और आसान फाइनेंस की वजह से यह सब संभव हुआ।
पैसेंजर व्हीकल (कार, एसयूवी आदि) की बिक्री अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 20.6% बढ़कर 12.76 लाख यूनिट हो गई। यह किसी भी तीसरी तिमाही में हुई सबसे ज्यादा बिक्री है। वहीं, पूरे कैलेंडर साल 2025 में पैसेंजर व्हीकल की कुल बिक्री 44.90 लाख यूनिट रही, जो 2024 के मुकाबले 5.0% ज्यादा है। दिसंबर 2025 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में तो और भी बड़ी उछाल देखी गई। यह 3,99,216 यूनिट रही, जो दिसंबर 2024 के मुकाबले 26.8% ज्यादा है।
SIAM ने बताया कि इस ग्रोथ के पीछे कई कारण रहे। जीएसटी दरों में कटौती, पर्सनल इनकम टैक्स में राहत, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा लगातार रेपो रेट में कटौती और त्योहारी सीजन ने मिलकर बिक्री को बढ़ाया। पैसेंजर व्हीकल के एक्सपोर्ट ने भी रेकॉर्ड बनाया। अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में यह 11.7% बढ़कर 2.25 लाख यूनिट रहा। वहीं, जनवरी-दिसंबर 2025 की अवधि में एक्सपोर्ट 16% बढ़कर 8.63 लाख यूनिट तक पहुंच गया।
दोपहिया वाहनों (बाइक, स्कूटर) की बिक्री अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में 16.9% बढ़कर 5.70 मिलियन यूनिट हो गई, जो एक रेकॉर्ड है। पूरे कैलेंडर साल 2025 में तो दोपहिया वाहनों की बिक्री 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। यह 20.50 मिलियन यूनिट रही, जो पिछले साल से 4.9% ज्यादा है। दिसंबर 2025 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में तो 39.4% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और यह 15,41,036 यूनिट तक पहुंच गई।
स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों की बिक्री में अच्छी ग्रोथ देखी गई, जो शहरों में त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ी हुई मांग को दिखाती है। दोपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट भी बढ़ा। अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में यह 24.3% बढ़ा और पूरे कैलेंडर साल 2025 में 24.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अफ्रीका और दक्षिण एशिया के बाजारों में सुधरती स्थिति और वहां बनी हुई मांग ने एक्सपोर्ट को सहारा दिया।

