पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ₹5,000 करोड़ जुटाने उतरेगी बाजार में, 16 जनवरी से खुलेगा NCD पब्लिक इश्यू

मु्ंबई- पावर सेक्टर को लोन देने वाली सरकारी महारत्न कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन बाजार से ₹5,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। कंपनी इसके लिए अपना ‘ट्रेंच-1’ सिक्योर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) का पब्लिक इश्यू ला रही है। यह इश्यू 16 जनवरी 2026 से निवेश के लिए खुल जाएगा।

PFC का यह इश्यू शुक्रवार, 30 जनवरी 2026 को बंद होगा। हालांकि, कंपनी के पास यह विकल्प रहेगा कि वह इसे तय समय से पहले बंद कर दे या इसकी तारीख आगे बढ़ा दे। कम से कम निवेश की बात करें तो निवेशकों को कम से कम ₹10,000 (10 NCD) लगाने होंगे। इसके बाद आप ₹1,000 के मल्टीपल में निवेश बढ़ा सकते हैं।

सीरीज V में आपको मिलने वाला ब्याज हर साल नकद देने के बजाय आपकी मूल रकम में जोड़ दिया जाता है। अगले साल आपको उस ब्याज पर भी ब्याज मिलता है। सीरीज III एक ‘जीरो कूपन’ बॉन्ड है। उदाहरण के लिए, रिटेल निवेशकों को ₹1,00,000 की फेस वैल्यू वाला बॉन्ड आज ₹50,780 में मिल रहा है। 10 साल 1 महीने बाद जब आपको पूरे ₹1 लाख मिलेंगे, तो वह बढ़ी हुई रकम ही आपका मुनाफा है।

सरकारी कंपनी होने के साथ-साथ रेटिंग एजेंसियों ने भी इस निवेश को काफी सुरक्षित बताया है। केयर रेटिंग्स, क्रिसिल और इक्रा (ICRA) तीनों ने ही इसे ‘AAA; स्टेबल’ रेटिंग दी है। निवेश की दुनिया में इस रेटिंग का मतलब सबसे सुरक्षित माना जाता है। कंपनी ने बताया कि बेस इश्यू ₹500 करोड़ का है, लेकिन ज्यादा रिस्पॉन्स मिलने पर ‘ग्रीन शू ऑप्शन’ के जरिए इसे ₹5,000 करोड़ तक ले जाया जा सकता है। इन डिबेंचर्स को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *