ACC, Bata India और  IRCTC सहित इन कंपनियों के शेयर एक साल के निचले स्तर पर

मुंबई- अमेरिका से जुड़े टैरिफ को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के कारण शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी दबाव देखने को मिला। इसी गिरावट के बीच बीएसई 500 इंडेक्स के 28 शेयरों ने कारोबार के दौरान अपना नया 52-हफ्ते का निचला स्तर छू लिया। इनमें सिगरेट बनाने वाली कंपनी ITC, अदाणी समूह की सीमेंट कंपनी ACC, जूता निर्माता Bata India, सरकारी कंपनियां IRCTC और Mahanagar Gas (MGL) शामिल हैं। इनके अलावा Siemens Energy, Jubilant FoodWorks, Page Industries, United Breweries, BASF India, Jyothy Labs, NCC और Whirlpool जैसी कई कंपनियों के शेयर भी  निचले स्तर पर पहुंच गए। इन शेयरों में दिन के कारोबार के दौरान 5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

बाजार की गिरावट की बड़ी वजह अमेरिका में प्रस्तावित टैरिफ को लेकर चिंता है। एक अमेरिकी सीनेटर के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने एक द्विदलीय बिल को मंजूरी दी है, जिसके तहत रूस के साथ व्यापार जारी रखने वाले देशों पर 500 फीसदी तक टैरिफ लगाया जा सकता है। इसमें रूस से तेल खरीदने वाले देश भी शामिल हैं, जिससे भारत पर खतरा बढ़ गया है। निवेशकों की नजर अब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी है, जो ट्रंप टैरिफ की वैधता पर फैसला सुनाने वाला है।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला शेयर बाजार की दिशा तय करेगा।  इस बात की संभावना ज्यादा है कि कोर्ट का फैसला ट्रंप के खिलाफ जाए। अगर सुप्रीम कोर्ट टैरिफ को पूरी तरह अवैध घोषित करता है, तो भारत में बाजार में तेजी आ सकती है, क्योंकि भारत इन टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल है।

8 जनवरी 2026 को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में करीब 3,367 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र रहा, जब विदेशी निवेशक बिकवाल बने रहे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने करीब 3,701 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर बाजार को सहारा दिया। हालांकि, वैश्विक व्यापार से जुड़ी अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों का भरोसा अभी कमजोर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *