ICICI Prudential AMC का IPO दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आने की तैयारी, सेबी से मंजूरी मिली
मुंबई- आईपीओ निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अपना 1.2 अरब डॉलर का आईपीओ लेकर आएगी। इस साल भारत में कई कंपनियों के पब्लिक होने की लिस्ट में यह अब एक और बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है।
कंपनी ने जुलाई में आईपीओ के लिए फाइल किया था। यह फंड हाउस भारत के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, ICICI बैंक और ब्रिटिश इंश्योरर प्रूडेंशियल का जॉइंट वेंचर है। ICICI बैंक की इसमें 51% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी हिस्सेदारी प्रूडेंशियल के पास है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रूडेंशियल की एक सहायक कंपनी आईपीओ में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। वहीं, एसेट मैनेजर कंपनी का लक्ष्य लगभग 12 अरब डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करना है।
कंपनी को बुधवार को बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। बाकी औपचारिकताएं पूरी करते ही कंपनी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। इसकी वजह कंपनियों के मुनाफे में सुधार की उम्मीद और देश की मजबूत आर्थिक स्थिति है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल भारत में 10 लाख करोड़ रुपये की संपत्तियों को मैनेज करती है। मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 29.3% बढ़कर 26.6 अरब रुपये हो गया। इसमें फीस और कमीशन से हुई आय का बड़ा योगदान रहा।

