क्रिकेटर रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर इस एसएमई कंपनी में करने वाले हैं बड़ा निवेश
मुंबई- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर एक SME कंपनी में निवेश करने वाले हैं। इस कंपनी का नाम स्वराज सुटिंग लिमिटेड (Swaraj Suiting Ltd) है। हाल ही में इस कंपनी ने प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी करके फंड जुटाने का ऐलान किया था। कंपनी का IPO प्राइस 56 रुपये से अब तक स्टॉक 400% चढ़ चुका है और मार्च 2022 से अब तक निवेशकों को शानदार मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।
कंपनी की ओर शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना के मुताबिक, कुल 198 निवेशकों को प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी किए जाएंगे। इनमें रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच अभिषेक मोहन नायर और श्रेयस अय्यर के पिता संतोष वेकेंटेश्वरन अय्यर का नाम भी शामिल हैं। प्रत्येक क्रिकेटर को कंपनी के 11,000 शेयर आवंटित किए जाएंगे।
स्वराज सुटिंग के बोर्ड ने 25 नवंबर को हुई बैठक में 43.76 लाख शेयर को 236 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी करने की मंजूरी दी है। इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 103.28 करोड़ जुटाएगी। इसके साथ ही बोर्ड ने कन्वर्टिबल वारंट्स जारी कर 160.41 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी। इन वारंट्स को बाद में इक्विटी शेयरों में बदला जा सकेगा। स्वराज सूटिंग ने अपनी उधार लेने की क्षमता को बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये करने का भी प्रस्ताव दिया है, जिससे वह पेड-अप कैपिटल और फ्री रिजर्व से जुड़ी मौजूदा सीमा को पार कर सकेगी।
इसके अलावा बोर्ड ने कंपनी के एसेट्स पर चार्ज या मॉर्गेज बनाने की लिमिट को बढ़ाकर ₹1,000 करोड़ करने के प्रपोजल पर भी मंजूरी मांगी है। इन सभी प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए कंपनी 24 दिसंबर को शेयरधारकों की एक्सट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाई गई है। स्वराज सूटिंग के शेयर गुरुवार 27 नवंबर को 2.90% की बढ़त के साथ 280 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह शेयर लगातार चौथे कारोबारी दिन हरे निशान में बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान यह स्टॉक ₹287.45 के 52-वीक हाई पर भी पहुंचा।

