धर्म के नाम पर लूट, मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बिना रसीद दर्शन के लिए 1500 रुपये की रिश्वत
मुंबई- देश में धर्म के नाम पर जमकर लूट चल रही है। हालात यह है कि वीआईपी दर्शन या बिना लाइन के दर्शन दिलाने के नाम पर लोगों से जमकर ठगी हो रही है। खास यह है कि इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं होता है और न ही लोगों को इसकी रसीद दी जाती है। मुंबई का प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर भी कुछ इसी तरह चल रहा है।
हाल में यहां एक व्यक्ति ने दर्शन करने का निर्णय लिया। हालांकि, वहां पहुंचने पर बहुत ज्यादा लाइन होने की वजह से इस व्यक्ति ने किसी तरह जुगाड़ लगाया। जुगाड़ के नाम पर 1500 रुपये लिए गए और एक दूसरी लाइन के जरिये उनको दर्शन करा दिया गया। हालांकि, इस दर्शन के लिए जो 1500 रुपये दिए गए, उसकी कोई रसीद उन्हें नहीं दी गई। यह पैसा भी मंदिर के प्रशासन से जुड़े व्यक्ति ने ही लिया जिसका अंदर पहुंच है।
यही नहीं, इस व्यक्ति ने दर्शन करने वाले को फूल का भी इंतजाम कराया जो अंदर स्टाल पर होते हैं। हालांकि, यह फूल पाना कोई मुश्किल नहीं है। क्योंकि अंदर 50 से ज्यादा स्टॉल हैं। लेकिन यहां भी दर्शन करने वाले को ठगा गया। यहां दो थाली फूल के नाम पर 1200 रुपये लिए गए। जबकि यही फूल मंदिर के ठीक बाहर 100 रुपये में मिल रहा था। जब दर्शन करने वाले ने इसके बारे में पूछा तो वहां फूल ने जवाब दिया कि यहां यही भाव है।
बताया जा रहा है कि रोजाना हजारों लोग यहां आते हैं और उनमें से बहुत सारे लोग इसी तरह से दर्शन करते हैं। वे 1500 रुपये देते हैं और इसका कोई रसीद नहीं दिया जाता है। न ही इस पैसे का पता होता है कि यह कहां जा रहा है। ऐसे में यह एक बहुत बड़ा घोटाला भी हो सकता है। खासकर जब इसका कोई रसीद नहीं दिया जाता है।

