सोना फिर 3,500 रुपये हो गया महंगा, चांदी में 5,800 रुपये का का भारी उछाल

मुंबई- शादी समारोहों के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ताजा खरीदारी के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 3,500 रुपये बढ़कर 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसी के साथ चांदी भी 5,800 रुपये महंगी होकर 1,60,800 रुपये प्रति किलो हो गई। दोनों बहुमूल्य धातुओं में पिछले तीन दिनों से गिरावट जारी थी।

व्यापारियों ने कहा, शादी के मौसम के लिए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ गई है। प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर अमेरिकी डॉलर से भी सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग में तेजी देखी गई। विश्लेषकों के मुताबिक, कमजोर अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों के बाद दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के कारण कीमतों में तेजी देखी गई। विदेशी बाजार में हाजिर सोना 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,131.09 डॉलर प्रति औंस रहा। हाजिर चांदी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *