89 की उम्र में धर्मेंद्र का निधन: 51 रुपये से शुरू हुआ सफर, 450 करोड़ की दौलत छोड़ गए ‘ही-मैन’

मुंबई- बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। सोमवार को मुंबई में अपने घर पर उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उन्‍हें बॉलीवुड में ‘ही-मैन’ के नाम से भी जाना जाता था। लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे धर्मेंद्र को इसी महीने उनकी तबीयत बिगड़ने पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। धर्मेंद्र के परिवार में पत्नी प्रकाश कौर और हेमा मालिनी और छह बच्‍चे हैं। पहली शादी से उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और बेटियां विजेता और अजीता हैं। दूसरी शादी से उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। अपने सफल एक्टिंग करियर के कारण धर्मेंद्र अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं।

धर्मेंद्र की कुल संपत्ति करीब 450 करोड़ रुपये आंकी गई है। अपने करियर की शुरुआत में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ के लिए उन्हें सिर्फ 51 रुपये मिले थे। लेकिन, 1960, 70 और 80 के दशक की सुपरहिट फिल्मों से वह बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों में से एक बन गए।

धर्मेंद्र की दौलत का एक बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट में लगा है। लोनावला में उनका 100 एकड़ का आलीशान फार्महाउस करोड़ों का है। इसके अलावा महाराष्ट्र में उनके कई घर हैं। इनकी कीमत 17 करोड़ रुपये से ज्यादा है। उन्होंने करीब 1.4 करोड़ रुपये की खेती और गैर-खेती की जमीन भी खरीदी थी। ऐसी खबरें हैं कि वह अपने फार्महाउस के पास 30 कॉटेज वाले एक लग्जरी रिसॉर्ट की योजना बना रहे थे।

धर्मेंद्र ने अपनी शानदार एक्टिंग से ‘शोले’, ‘धर्मवीर’, ‘चुपके चुपके’, ‘जुगनू’, ‘लोफर’ और ‘सीता और गीता’ जैसी कई यादगार फिल्में दीं। इन सभी में ‘शोले’ की गिनती उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्‍मों में है। फिल्‍म ‘शोले’ के लिए धर्मेंद्र को 1.5 लाख रुपये मिले थे। 1980 के दशक के दौर में उनकी फीस 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये थी।

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 2024 में आई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ थी। इसमें उन्होंने शाहिद कपूर के दादा का किरदार निभाया था। दुखद बात यह है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 80 साल की उम्र पार करने के बाद भी धर्मेंद्र ने अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखा। लगातार काम करते रहे। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट के वीडियो शेयर करते थे। इससे वह हर पीढ़ी के फैंस से जुड़े रहे।

धर्मेंद्र को महंगी गाड़ियों का भी बहुत शौक था। उनके कलेक्शन में 1960 में खरीदी गई क्लासिक फिएट से लेकर हाई-एंड मर्सिडीज-बेंज कारें शामिल थीं। कुछ कारें लाखों की थीं तो कुछ करोड़ों की। उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया। 2022 में उन्होंने ‘गरम धरम ढाबा’ नाम से एक थीम रेस्टोरेंट खोला। बाद में करनाल हाईवे पर ‘ही-मैन’ नाम से एक और लोकप्रिय आउटलेट शुरू किया। धर्मेंद्र की आखिरी बड़ी हिट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ थी। इसके लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये की मोटी फीस मिली थी। यह फिल्म जुलाई 2023 में रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *