जियो एआई ऑफर के साथ फ्री में देगी जेमिनी प्रो एक्सेस, इनके लिए ऑफर

मुंबई- टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने AI ऑफर में अपडेट करते हुए सभी यूजर्स को फ्री में जेमिनी प्रो का एक्सेस दे दिया है। मार्केट में इसकी कीमत 35,100 रुपए है। अभी यह ऑफर सिर्फ 18 से 25 साल के यूजर्स के लिए था।

इस प्लान में जेमिनी 3.1 Pro जैसे एडवांस्ड AI टूल्स, 2TB क्लाउड स्टोरेज से लेकर वीडियो बनाने के लिए Veo 3 जैसे टूल्स शामिल है। यह ऑफर 19 नवंबर से शुरू हो गया है। ऑफर को लेने के लिए जियो 5G सिम और उसमें रिचार्ज मिनिमम 349 रुपए वाला होना चाहिए।

Gemini 3.1 Pro: गूगल का सबसे पावरफुल AI मॉडल—निबंध, कोडिंग, एग्जाम प्रेप और इंटरव्यू प्रैक्टिस में मदद। 2TB क्लाउड स्टोरेज: ड्राइव, फोटोज, जीमेल में बड़ी स्टोरेज- असाइनमेंट्स, प्रोजेक्ट्स और फाइल्स आसानी से सेव। Veo 3 Fast: टेक्स्ट/इमेज से 8-सेकेंड की फोटोरियलिस्टिक वीडियो, डायलॉग और SFX सपोर्ट।

नोटबुक LM: टेक्स्टबुक एनालिसिस, आसान नोट्स, प्रैक्टिस टेस्ट और पॉडकास्ट कनवर्जन- 5× बड़ी लिमिट। डीप रिसर्च: डिटेल्ड रिपोर्ट्स और रिसर्च प्रोजेक्ट्स में मदद। जेमिनी लाइव: रियल-टाइम बातचीत और ब्रेनस्टॉर्मिंग- प्रेजेंटेशन और इंटरव्यू प्रैक्टिस में उपयोगी।
वर्कप्लेस AI: जीमेल, डॉक्स, शीट्स में तेज राइटिंग, डेटा एनालिसिस और ऑर्गनाइजेशन।

एलिजिबल यूजर्स इस ऑफर को MyJio एप में दिए गए “क्लेम नाउ” बैनर पर क्लिक करके एक्टिवेट कर सकते हैं। ऑफर के लिए कोई चार्ज नहीं है। गूगल ऑफर खत्म होने से पहले रिमाइंडर ईमेल भेजेगा, ताकि आप चाहें तो सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर सकें।

ये ऑफर 30 अक्टूबर 2025 से रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। यह ऑफर अभी जियो के उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है। इसके लिए यूजर्स को ₹349 या उससे ऊपर के 5G अनलिमिटेड प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान का उपयोग करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *