फिजिक्सवाला का बिगड़ा गणित, शेयरों की दूसरे दिन भी हुई भारी पिटाई
मुंबई- फ़िज़िक्सवाला के शेयरों (PhysicsWallah shares) की गणित बिगड़ रही है। 20 नवंबर को फिर से भारी बिकवाली देखने को मिली, और इंट्रा डे में एडटेक कंपनी का यह शेयर 15 प्रतिशत से ज़्यादा गिर गया है। हैरानी की बात है कि जहां मार्केट ने मजबूती के साथ कारोबार किया और रिकॉर्ड हाई बनाने के पास बंद हुआ। वहीं, फिजिक्सवाला के स्टॉक्स में गिरावट काफी गहराई। हालांकि, आखिरी के कुछ घंटों में हुई खरीदारी से फिजिक्सवाला के शेयर एक फीसदी की गिरावट के साथ 141.93 रुपये पर बंद हुए।
उधर, सिर्फ़ तीन कारोबारी सत्रों में ही यह शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से 16 प्रतिशत से ज़्यादा नीचे चला गया, और कंपनी का मार्केट कैप 35,000 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जबकि लिस्टिंग के बाद यह करीब 46,300 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। ऐसे में महज 3 दिनों के अंदर ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग 12,000 करोड़ रुपये कम हो गया है।
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट की वेल्थ हेड शिवानी न्याति ने कहा, आईपीओ में अलॉट हुए शेयरधारकों को आंशिक मुनाफावसूली करनी चाहिए, और बाकी शेयरों को मध्यम अवधि में तेजी के नजरिये से 130 रुपये प्रति शेयर के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड करना चाहिए। मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि एडटेक और ऑफलाइन कोचिंग दिग्गजों से प्रतिस्पर्धा के कारण फिजिक्सवाला के लिए चुनौतियां बनी हुई है।
कंपनी के शेयर 18 नवंबर को आईपीओ भाव की तुलना में 33 फीसदी ज्यादा भाव पर लिस्ट हुआ था। पहले दिन के अंत में शेयर में और तेजी आई और यह 156.49 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो आईपीओ मूल्य से लगभग 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

