भारत सहित दो दर्जन बाजारों में जून तिमाही में एपल को हासिल हुआ रिकॉर्ड राजस्व
मुंबई- आईफोन निर्माता एपल ने जून तिमाही में भारत सहित दो दर्जन से अधिक बाजारों में रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया है। कंपनी का कुल राजस्व 94.04 अरब डॉलर रहा। हालांकि, सीईओ टिम कुक ने टैरिफ की बदलती स्थिति पर चिंता जताई है। वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही की आय के दौरान कुक ने इस साल के अंत में भारत और संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में और नए स्टोर खोलने की बात कही।
कुक ने कहा, हर भौगोलिक क्षेत्र में आईफोन की बिक्री बढ़ी है। भारत, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और ब्राजील सहित उभरते बाजारों में दोहरे अंकों में वृद्धि रही। हमने दुनिया भर में अधिकांश बाजारों में वृद्धि में तेजी देखी है। इनमें चीन और कई उभरते बाजार शामिल हैं। अमेरिका, कनाडा, लैटिन अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, मध्य पूर्व, भारत और दक्षिण एशिया में भी 10 फीसदी से ज्यादा राजस्व बढ़ा है।
जून तिमाही में कुल राजस्व 10 प्रतिशत बढ़ा। शुद्ध लाभ 9.2 फीसदी बढ़कर 23.42 अरब डॉलर रहा। कुक ने कहा, ये परिणाम आईफोन, मैक और सेवाओं में दोहरे अंकों की वृद्धि से प्रेरित हैं। टैरिफ से संबंधित स्थिति विकसित हो रही है। जून तिमाही में कंपनी को टैरिफ से संबंधित लागतों में लगभग 80 करोड़ डॉलर का खर्च आया। सितंबर तिमाही के लिए, यह मानते हुए कि मौजूदा वैश्विक टैरिफ दरें और नीतियां नहीं बदलती हैं और कोई नया टैरिफ नहीं जोड़ा जाता है तो हमारी लागत में लगभग 1.1 अरब डॉलर का इजाफा होगा।