आज से इन दो कंपनियों के आईपीओ, जानिए इनके भाव और शेयरों का लॉट
मुंबई- 29 जुलाई को दो कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) खुलेंगे। निवेशक इन IPO 31 जुलाई तक मिनिमम 14,850 रुपए से निवेश कर सकते हैं।
आदित्य इन्फोटेक 1300 करोड़ रुपए का IPO लेकर आ रही है। इस इश्यू में कंपनी 74 लाख नए शेयर जारी करेगी, जिसकी वैल्यू 500 करोड़ रुपए है। वहीं, 1.19 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी के मौजूदा निवेशक बेच रहे हैं, इसकी वैल्यू 800 करोड़ रुपए है। इसके लिए 31 जुलाई तक मिनिमम 14,850 रुपए के निवेश कर सकते हैं।
आदित्य इन्फोटेक ने IPO का प्राइस बैंड ₹640 – ₹675 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 22 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यानी 14,850 रुपये लगाने होंगे। अधिकतम 13 लॉट यानी 286 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक 1,93,050 रुपये का निवेश कर सकते हैं।
कंपनी ने IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड (AIL) वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती भी है और सर्विस भी देती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स ‘CP प्लस’ ब्रांड नाम से बेचती है।
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस ₹254.26 करोड़ रुपए का IPO लेकर आ रही है। इस इश्यू में कंपनी 1.05 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जिसकी वैल्यू ₹165.17 करोड़ है। वहीं, 56 लाख शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी के मौजूदा निवेशक बेच रहे हैं, इसकी वैल्यू 89.09करोड़ रुपए है। इसके लिए 31 जुलाई तक मिनिमम 14,852 रुपए के निवेश कर सकते हैं।
लक्ष्मी फाइनेंस ने IPO का प्राइस बैंड ₹150 – ₹158 तय किया है। अधिकतम 13 लॉट यानी 1,222 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक 1,93,076 रुपये लगा सकते हैं। कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

