इस हफ्ते कुल 14 आईपीओ आएंगे, जानिए इनके भाव और निवेश की योजना
मुंबई- शेयर बाजार में 28 जुलाई से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में टोटल 14 पब्लिक इश्यू यानी IPO आएँगे। यह कंपनियां 7,300 करोड़ रुपए जुटाएंगी। इसमें से मेनबोर्ड सेगमेंट की 5 कंपनियां हैं जो 7,008 करोड़ रुपएजुटाएंगी। इसके अलावा 12 कंपनियों की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी।
मेनबोर्ड सेगमेंट से लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस और वीडियो सिक्योरिटी एंड सर्विलांस प्रोडक्ट्स मेकर आदित्य इन्फोटेक का IPO अगले हफ्ते 29 जुलाई को खुलेगा। लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस ने 254 करोड़ रुपए के IPO के लिए 150-158 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। जबकि, सीपी प्लस ब्रांड के तहत कारोबार करने वाली आदित्य इन्फोटेक ने 640-675 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का IPO के जरिए 1,300 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी यानी NSDL और मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट फर्म श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का IPO 30 जुलाई को ओपन होगा। NSDL 760-800 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के हिसाब से 4,011.60 करोड़ रुपए जुटाएगी। लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने 140-150 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। श्री लोटस इस इश्यू से 792 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके अलावा M&B इंजीनियरिंग का इश्यू भी 30 जुलाई को ही ओपन होगा। कंपनी 366-385 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड पर 650 करोड़ रुपए जुटाएगी।
इसके अलावा पिछले सप्ताह लॉन्च हुए ब्रिगेड होटल वेंचर्स और शांति गोल्ड इंटरनेशनल जैसे IPO 28 और 29 जुलाई को क्लोज होंगे। जबकि, SME सेगमेंट में 25 जुलाई को लॉन्च हुए पटेल केम स्पेशलिटीज, श्री रेफ्रिजेरेशंस और सेलोव्रैप इंडस्ट्रीज के इश्यू 29 जुलाई को क्लोज होंगे।