शेयर बाजारों में होगा बड़ा उलटफेर, इस अमेरिकी लेखक ने की फिर से भविष्यवाणी
मुंबई- मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और फाइनेंशियल एडवाइजर रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर अपनी बेबाक भविष्यवाणी से निवेशकों को चौंका दिया है। 78 साल के कियोसाकी ने दावा किया है कि जल्द ही मार्केट में बड़ा उलटफेर होने वाला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आगे गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन जैसे प्रमुख एसेट्स के दाम गिर सकते हैं, लेकिन यह निवेश का सुनहरा मौका होगा।
कियोसाकी का कहना है कि मार्केट में ‘बुलबुले’ फटने वाले हैं, जिसका असर गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन पर भी पड़ेगा। लेकिन उनका मानना है कि यह निवेशकों के लिए ‘अच्छी खबर’ है। उन्होंने साफ कहा कि जब इन एसेट्स के दाम नीचे आएंगे, तब वह इनमें निवेश करेंगे। कियोसाकी लंबे समय से इन तीनों एसेट्स को निवेश के लिए बेहतर मानते रहे हैं।
उनका कहना है कि जब मार्केट में डर का माहौल हो और कीमतें कम हों, तब निवेश करना सबसे फायदेमंद होता है। उनके इस विचार से कई लंबे समय तक निवेश करने वाले कई निवेशक भी सहमत होते हैं, जो कम कीमत पर एसेट्स खरीदकर आगे तगड़ा मुनाफा कमाते हैं।
कियोसाकी ने अपने एक दूसरे पोस्ट में ‘रिच डैड’ का नियम बताया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा, “बचत करने वाले हार जाते हैं।” उनका मानना है कि ‘फिएट मनी’ यानी सरकारी मुद्रा को बचाने की बजाय निवेश करना चाहिए। उन्होंने अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भी कोई आर्थिक संकट आता है, फेड ‘नकली डॉलर’ छापकर उसे हल करने की कोशिश करता है। उन्होंने 1987 के मार्केट क्रैश, 1998 के LTCM संकट, 2019 के रेपो मार्केट संकट, कोविड-19 महामारी और सिलिकॉन वैली बैंक के पतन का जिक्र करते हुए कहा कि हर बार फेड ने पैसा छापा। उनका कहना है कि यह कोई नया संकट नहीं है, बल्कि पुराना संकट और बड़ा होता जा रहा है।