इटरनल तीन लाख करोड़ रुपये वाली कंपनी, नेस्ले, टाटा मोटर्स सहित कई को पछाड़ा
नई दिल्ली। जोमैटो और ब्लिंकिट चलाने वाली इटरनल मंगलवार के कारोबार के समय तीन लाख करोड़ रुपये वाली कंपनी बन गई है। हालांकि, बाद में इसका मूल्य घटकर 2.89 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसके साथ ही इसने टाटा मोटर्स, नेस्ल, एशियन पेंट्स सहित कई को पीछे छोड़ दिया। इसी के साथ इसके मालिक दिपिंदर गोयल ने दो दिन में 2,000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
दरअसल, इटरनल के फायदे में पहली तिमाही में 90 फीसदी की गिरावट आई है। फिर भी इसका शेयर दो दिनों में 16 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 311 रुपये के शीर्ष पर पहुंच गया। इस वजह से इसकी बाजार पूंजी भी बढ़ गई। मंगलवार को शेयर 10.56 फीसदी बढ़कर 299.85 रुपये पर बंद हुआ। इससे पूंजी के मामले में विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, सहित निफ्टी-50 की कई प्रमुख कंपनियों को पीछे छोड़ दिया।
जोमैटो ने अपने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के स्टोर्स का विस्तार किया, जिसके कारण ऑपरेशनल कॉस्ट यानी लागत में बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में ब्लिंकिट के 243 नए स्टोर खुले हैं, जिससे स्टोर्स की संख्या बढ़कर 1,544 हो गई है। कंपनी का दिसंबर 2025 तक 2,000 स्टोर्स तक पहुंचने का टारगेट है।
जून 2024 में जोमैटो ने 1,116 करोड़ रुपए की ग्रॉसरी, स्नैक्स, और रोजमर्रा की चीजें खरीदीं। जबकि जून 2025 में यह खरीदारी 129.1% बढ़कर 2,557 करोड़ रुपए हो गई। वहीं चेंजेज इन इनवेंटरीज ऑफ स्टॉक-इन ट्रेड में जून 2024 में 17 करोड़ रुपए का चेंज था। वहीं जून 2025 में 273 करोड़ रुपए का चेंज हुआ। यानी स्टॉक में भारी बढ़ोतरी हुई।