पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत फर्जी लिंक से खाली हो रहे बैंक खाते
मुंबई- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक मदद लेने वाले किसानों को केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी की है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों को सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फैल रहे फर्जी मैसेज, लिंक से सावधान रहने को कहा है।
साइबर ठग फर्जी मैसेज किसान सम्मान निधि की किश्त चेक करने या अतिरिक्त लाभ का लालच देकर किसानों के बैंक खाते से जुड़ी निजी जानकारी मांगते हैं। फिर चुराए गए पर्सनल डेटा से किसानों के साथ ठगी करते हैं। कृषि मंत्रालय ने बताया कि PM- किसान योजना के नाम पर ठग सोशल मीडिया, वॉट्सएप और SMS के जरिए फर्जी मैसेज भेज रहे हैं। ये मैसेज किसानों को अतिरिक्त पैसे, बोनस या तुरंत किस्त का वादा करते हैं। कई बार ये ठग आधार नंबर, बैंक खाता डिटेल्स या OTP मांगते हैं।
इसके अलावा मैसेज लिंक भेज कर क्लिक करने को कहा जाता है। लिंक पर क्लिक कर OTP डालते ही आपके खाते से रुपए निकाल कर ठगी की जा सकती है। मंत्रालय ने साफ किया कि फर्जी लिंक या APK एप डाउनलोड करने से फोन हैक होने और डेटा चोरी का खतरा है।