17.77 करोड़ जुटाने उतरी कंपनी को आईपीओ में मिला 8,220 करोड़ रुपये

मुंबई- छोटी और मझोली कंपनियों के आईपीओ में खुदरा निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। गुजरात की क्रायोजनिक ओजीएस के इश्यू में निवेशकों ने 8,220 करोड़ रुपये की बोली लगाई है जबकि कंपनी को केवल 17.77 करोड़ रुपये जुटाने थे। कंपनी ने कुल 37.80 लाख शेयर जारी किए थे और इसके एवज में उसे 175 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली।

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, क्रायोजनिक ओजीएस का आईपीओ तीन जुलाई से सात जुलाई के बीच खुला था। इसे अंतिम दिन कुल 695 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 774 गुना भरा जबकि गैर संस्थागत निवेशकों ने अपने हिस्से के लिए 1,155 गुना बोली लगाई। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 209 गुना बोली लगाई। कुल 1.91 लाख आवेदन मिले।

आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने इश्यू का भाव 44 से 47 रुपये तय किया है। यह शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम इश्यू भाव से 50 फीसदी ऊपर यानी 70 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। रकम के हिसाब से सबसे अधिक 4,582 करोड़ रुपये खुदरा निवेशकों ने, गैर संस्थागत निवेशकों ने 2,932 करोड़ और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 706 करोड़ रुपये लगाए। इस आईपीओ से पहले इस साल चामुंडा इलेक्ट्रिकल को 738 गुना और फैबटेक को 740 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्रायोजेनिक ओजीएस तेल, गैस, केमिकल और संबद्ध उद्योगों से जुड़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *