पारस डिफेंस विभाजन के बाद जमकर बढ़ा, एक दिन में 10 फीसदी तक उछला
मुंबई- पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी आई। यह शेयर 10% की बढ़ोतरी के साथ 933.50 रुपये पर बंद हुए। ये कीमत स्टॉक के विभाजन के बाद समायोजित की गई है। स्प्लिट से पहले, शेयर की कीमत 1,696.20 रुपये थी। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 7,522.83 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक स्प्लिट के बाद निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है।
ये तेजी शुक्रवार से शुरू हुई, क्योंकि इसी दिन स्टॉक स्प्लिट प्रभावी हुआ। यही तारीख सब-डिवीजन के लिए रेकॉर्ड डेट भी थी। सेबी के नियमों के अनुसार, पारस डिफेंस को 7 जून 2025 को पोस्टल बैलेट के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली थी। कंपनी ने हर 10 रुपये के फेस-वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये के दो शेयरों में बांटने का फैसला किया था।
इस स्प्लिट का मकसद है शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना और ज्यादा खुदरा निवेशकों को आकर्षित करना। अक्सर ऐसा माना जाता है कि ये मैनेजमेंट का कंपनी के भविष्य में भरोसे का संकेत है। कीमत में बदलाव के बावजूद स्टॉक की कुल वैल्यू वही है और निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है।
इसके अलावा, पारस डिफेंस अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। 5-दिन DMA से लेकर 200-दिन DMA तक, ये एक पॉजिटिव संकेत है। इससे पता चलता है कि स्टॉक सभी टाइमफ्रेम में मजबूत अपट्रेंड में है। DMA एक तरह का एवरेज होता है जो शेयर की कीमत को स्मूथ करता है।