सालाना 11 लाख रुपये कमाने पर मुंबई में घर लेने के लिए 109 साल करनी होगी बचत

मुंबई- अगर आप सालाना 11 लाख रुपए कमाते हैं और सालाना 30% पैसा बचाते हैं तो मुंबई में एक घर खरीदने के लिए आपको 109 साल तक पैसे बचाने होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के टॉप 5% अमीर परिवार सालाना औसतन 10.7 लाख रुपए कमाते हैं। एक एवरेज साइज यानी 1,184 वर्ग फुट का घर खरीदने के लिए करीब 3.5 करोड़ रुपए खर्चने होंगे। जो सालानासेविंग से 100 साल से ज्यादा का समय लेगा

मार्च 2025 में प्रति वर्ग फुट की कीमत 29,911 रुपए थी। गुरुग्राम में ऐसा ही घर खरीदने के लिए 64 साल, भुवनेश्वर में 50-60 साल, बेंगलुरु में 36 साल और दिल्ली में 35 साल की बचत चाहिए। रिपोर्ट को तैयार करने के लिए देश के 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के टॉप 5% अमीरों को शामिल किया गया।

राजधानी क्षेत्र में नेशनल हाउसिंग बोर्ड की ओर से तय 3 हाउस साइज के बीच वाले यानी 1184 स्क्वायर फुट को लिया गया। सेविंग का पता लगाने के लिए 2022-23 के GDP के मुकाबले सेविंग का डेटा लिया गया, जो इनकम का 30.2% है। टॉप-5% परिवारों के एवरेज मंथली पर कैपिटा कंजप्शन यानी (MPCE) लिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में यह और कम है।

महाराष्ट्र के लिए अर्बन MPCE हर महीने 22,352 रुपए है, सालाना 10.7 लाख रुपए। सालाना बचत करीब 3.2 लाख रुपए। नेशनल हाउसिंग बोर्ड की मार्च 2025 के डेटा के मुताबिक, 1184 स्क्वायर फुट की कीमत ₹29,911 प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से ₹3.5 करोड़ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *