टेलीफोन ग्राहकों की संख्या मई में बढ़कर 120.7 करोड़, जियो, एयरटेल टॉप पर

मुंबई- देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या बढ़कर मई के अंत में 120.78 करोड़ हो गई है। अप्रैल में यह 120.38 करोड़ थी। शहरी ग्राहकों की संख्या मई अंत में बढ़कर 66.96 करोड़ रही। ग्रामीण संख्या भी बढ़कर 53.73 करोड़ हो गई।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शहरी और ग्रामीण टेलीफोन ग्राहकों की मासिक वृद्धि दर क्रमशः 0.37 प्रतिशत और 0.14 प्रतिशत थी। कुल टेलीफोन उपभोक्ताओं में शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं की हिस्सेदारी क्रमशः 55.48 प्रतिशत और 44.52 प्रतिशत थी। मई में 1.4 करोड़ ग्राहकों ने अपने नंबर को पोर्ट कराया।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई के अनुसार, मई में कुल शुद्ध ग्राहक वृद्धि 43,58,231 थी। इसमें से 99.84 प्रतिशत यानी 43,51,294 नए ग्राहक रिलायंस जियो, एयरटेल नेटवर्क से जुड़े। रिलायंस के कुल ग्राहक 47.24 करोड़ और एयरटेल के 39 करोड़ रहे। कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया और सरकारी कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के ग्राहकों की संख्या में कमी आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *