एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड लिए हैं तो यह होगा बदलाव, जान लीजिए इसका असर

मुंबई- देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC बैंक 1 जुलाई से अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए कई बड़े बदलाव लागू करने जा रहा है। इनमें कुछ खास तरह के बड़े लेनदेन पर नई फीस, ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट लोडिंग व इंश्योरेंस जैसी श्रेणियों में रिवॉर्ड पॉइंट नीति में बदलाव शामिल हैं।

HDFC बैंक अब ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म्स, जैसे Dream11, रम्मी कल्चर, MPL या जंगली गेम्स पर महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने पर 1% फीस लेगा। इन लेनदेन पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा और अधिकतम फीस 4,999 रुपये प्रति माह तक सीमित होगी।

इसी तरह, डिजिटल वॉलेट्स (जैसे PayTM, Mobikwik, Freecharge, या Ola Money) में 10,000 रुपये से ज्यादा राशि लोड करने पर भी 1% फीस लगेगी, जो अधिकतम 4,999 रुपये प्रति माह तक होगी।

अगर आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल्स का भुगतान करते हैं और आपका कुल मासिक कार्ड खर्च 50,000 रुपये (पर्सनल कार्ड्स के लिए) या 75,000 रुपये (बिजनेस कार्ड्स के लिए) से ज्यादा हो जाता है, तो सभी यूटिलिटी लेनदेन पर 1% फीस लगेगी। यह फीस भी अधिकतम 4,999 रुपये तक सीमित होगी।

किराया: 1% फीस पहले की तरह जारी रहेगी, जो अधिकतम 4,999 रुपये तक होगी। ईंधन: 1% फीस तभी लगेगी, जब लेनदेन 15,000 रुपये या 30,000 रुपये (कार्ड के प्रकार के आधार पर) से ज्यादा हो। शिक्षा: फीस केवल तभी लागू होगी, जब भुगतान थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए किया जाए, न कि स्कूल/ कॉलेज की वेबसाइट या उनके PoS सिस्टम के माध्यम से। इंश्योरेंस से जुड़े भुगतानों पर रिवॉर्ड पॉइंट अभी भी मिलेंगे, लेकिन कुछ सीमाओं के साथ।

इन्फिनिया, इन्फिनिया मेटल: प्रति माह 10,000 रुपये तक के पॉइंट।डिनर्स ब्लैक (और मेटल), बिज ब्लैक मेटल: प्रति माह 5,000 रुपये तक।
अन्य कार्ड्स: प्रति माह 2,000 रुपये तक की सीमा। मैरियट बॉनवॉय जैसे कार्ड्स पर इंश्योरेंस खर्चों पर रिवॉर्ड पॉइंट की कोई सीमा नहीं रहेगी, जबकि कुछ एंट्री-लेवल कार्ड्स (मिलेनिया, स्विगी, बिज फर्स्ट, आदि) अपनी मौजूदा रिवॉर्ड नीतियों के साथ बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगे।

ये बदलाव उन कार्डधारकों को काफी प्रभावित कर सकते हैं, जो यूटिलिटी भुगतान, वॉलेट रिचार्ज, और ऑनलाइन गेमिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। कार्डधारकों को अपने खर्च करने की आदतों और रिवॉर्ड पॉइंट की उम्मीदों को फिर से जांचना चाहिए, ताकि अगले स्टेटमेंट में कोई आश्चर्य न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *