इस हफ्ते एचडीबी और कल्पतरू सहित 16 आईपीओ आएंगे बाजार में, ये है डिटेल्स

मुंबई- बाजार में पैसे की कोई कमी नहीं है। संस्थागत और खुदरा निवेशक दोनों बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में लिस्ट हुए शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इससे निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ा है और वे प्राइमरी मार्केट में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।

मेन बोर्ड पर कुल पांच आईपीओ आ रहे हैं। कल्पतरू का इश्यू 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। इसकी कीमत 387 रुपये से 414 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी है। यह आईपीओ के जरिए 1,590 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। एलनबैरी इंडस्ट्रियल का इश्यू भी 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। इसकी कीमत 380 रुपये से 400 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह इंडस्ट्रियल गैसेस बनाने वाली कंपनी है। यह 852.53 करोड़ रुपये जुटाएगी।

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट का आईपीओ 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। इसकी कीमत 67 रुपये से 71 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह नई दिल्ली की EPC कंपनी है। यह 119 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। सबसे बड़ा एचडीबी का आईपीओ है। यह आईपीओ 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। इसकी कीमत 700 रुपये से 740 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है।

संभव स्टील और ट्यूब्स का भी इश्यू 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। इसकी कीमत 77 रुपये से 82 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह 540 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इंडोगल्फ क्रापसाइंसेस 26 जून को खुलेगा और 30 जून को बंद हो जाएगा। कंपनी का प्लान 150 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने का है।

एसएमई सेगमेंट में एजेसी ज्वेल 23 जून, 2025 को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। इसकी कीमत 90 रुपये से 95 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह कंपनी 14.59 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। हरे कृष्णा स्पांज आयरन का इश्यू 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। इसकी कीमत 56 रुपये से 59 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। कंपनी 28.39 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है।

आईकॉन फैसिलिटेटर्स का इश्यू 24 जून, 2025 को खुलेगा और 26 जून, 2025 को बंद होगा। इसकी कीमत 85 रुपये से 91 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह कंपनी 19.11 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। अब्राम फूड का इश्यू 24 को खुलेगा औऱ् 26 जून को बंद होगा। कंपनी 14 करोड़ जुटाएगी। शेयर का भाव 98 रुपये है।

सुपरटेक ईवी का इश्यू 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। कंपनी का प्लान 29.90 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसका प्राइस बैंड 87 रुपये से 92 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। सनटेक इन्फ्रा का इश्यू 25 जून को खुलकर 27 को बंद होगा। इसका भाव 81 रुपये से 86 रुपये तय किया गया है। कंपनी 42 करोड़ जुटाएगी।

इनके अलावा वैलेंसिया इंडिया, मूविंग मीडिया एंटरटेनमेंट, पीआरओ एफएक्स टेक, एस अल्फा टेक जैसे कंपनियां भी एसएमई पर इश्यू लाएंगी। इनके अलावा कई सारी कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *