ट्रंप की धमकी के बावजूद अमेरिका में बिकने वाले 97 फीसदी आईफोन भारत में बन रहे
मुंबई- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बावजूद अमेरिका में बिकने वाले एपल के 97 फीसदी आईफोन भारत में बन रहे हैं। एपल ने इस साल मार्च से मई के बीच भारत से जितने भी आईफोन निर्यात किए उनमें से 97 अमेरिका भेजे हैं। इसकी कुल कीमत 27,000 करोड़ रुपये है।
रिपोर्ट के अनुसार, केवल मई में ही करीब 8,600 करोड़ के आईफोन अमेरिका को निर्यात हुए हैं। इस साल जनवरी से मई तक भारत से अमेरिका को 37 हजार करोड़ रुपये के आईफोन भेजे गए हैं। यह 2024 के करीब 32,000 करोड़ रुपये के निर्यात से ज्यादा है। 2024 तक अमेरिका में बेचे जाने वाले 50 फीसदी आईफोन भारत में बनते थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह चीन पर लगाए गए उच्च अमेरिकी टैरिफ को दरकिनार करने के एपल के प्रयासों का स्पष्ट संकेत है। एपल ने भारत को अपने निर्यात को इस प्रकार पुनर्गठित किया है कि वह अब केवल अमेरिकी बाजार को निर्यात करेगा। पहले नीदरलैंड, चेक गणराज्य और ब्रिटेन जैसे देशों में ज्यादा निर्यात होते थे।