गिरते बाजार में भी इस शेयर ने एक लाख रुपये को बना दिया सात लाख रुपये
मुंबई- इस शेयर में कई बार अपर सर्किट भी लगा है। लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने निवेशकों के एक लाख रुपये को 7 लाख रुपये में बदल दिया है। इस शेयर का नाम क्रेटो सिस्कॉन लिमिटेड (Kretto Syscon Ltd) है।
मंगलवार को यह शेयर 0.91% की तेजी के साथ 2.21 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में भी यह शेयर निवेशकों को अच्छा-खासा मुनाफा दे चुका है। यह शेयर एक साल में निवेशकों को तीन गुने से ज्यादा मुनाफा दे चुका है। एक साल पहले इसके शेयर की कीमत मात्र 68 पैसे थी। अब यह 2.21 रुपये है। एक साल पहले इसके एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू आज 3.25 लाख रुपये होती।
6 महीने में इसका रिटर्न 70 फीसदी रहा है। अगर आपने 6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू 1.70 लाख रुपये होती। 5 साल पहले इसकी कीमत 32 पैसे थी। 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू 6.90 लाख रुपये होती। यह कंपनी रियल एस्टेट डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस में एक्टिव है।