उच्च टैक्स से पर्यटन पर बुरा असर, विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता

मुंबई- भारत में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने की अपार क्षमता है। लेकिन हॉस्पिटालिटी क्षेत्र में उच्च टैक्स इस क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पुनीत चटवाल ने कहा, टैक्स के कारण भारत वैश्विक स्तर पर ब्रांड नहीं बन पा रहा है।

चटवाल ने एक कार्यक्रम में कहा, इस वर्ष के बजट में 50 पर्यटन स्थलों को बुनियादी ढांचे का दर्जा दिया गया है। लेकिन इसे अतिरिक्त प्रोत्साहन के साथ उद्योग का दर्जा दिए जाने की भी जरूरत है। यह क्षेत्र कई तरह के उच्च टैक्स के दायरे में है। इसमें जीएसटी, उत्पाद शुल्क हैं। कोविड के दौरान कारोबार बंद होने के बाद भी सभी शुल्कों का भुगतान करना पड़ा। ऐसे में अपने दम पर वैश्विक ब्रांड बनने में बहुत मुश्किलें हैं।

चटवाल ने कहा, भारत आकांक्षाओं का बाजार है। यह वह जगह है जहां अगले 50 करोड़ मध्यम आय वाले यात्री उभरेंगे और उनकी डिस्पोजेबल आय, वैश्विक यात्रा महत्वाकांक्षाओं के साथ मिलकर, भारत को देश के भीतर और दुनिया भर में बहुत अलग स्थिति में लाएगी। सामूहिक रूप से सभी संस्थानों ने मिलकर उस स्थान पर पहुंचने के लिए अच्छा काम किया है जहां हम हैं, लेकिन अब जहां हम हैं, हमें उसे और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *