73 साल के अमेरिकी फुटबॉलर ने की 24 साल की लड़की से शादी, यह है मामला
मुंबई- 73 साल के अमेरिकी फुटबॉल कोच बिल बेलिचिक और उनकी हसीन गर्लफ्रेंड इस समय चर्चा में हैं। उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्डन हडसन सिर्फ 24 साल की हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने खुद से 49 साल बड़े आदमी को डेट करने में झिझक नहीं दिखाई। दोनों की रोमांस की चर्चा अक्सर इंटरनेट पर होती है।
जॉर्डन चीयरलीडर हैं और साथ में मॉडलिंग भी करती हैं। ऐसे में लाजमी है कि उनका स्टाइल तो सुपरहिट होगा ही। वो हर बार कुछ ऐसा पहनकर लोगों के सामने आती हैं कि देखने वालों का मुंह खुला रह जाता है। आप खुद ही देख लें सुपर ग्लैमरस जॉर्डन के कुछ लुक्स। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@JordOn
मिस मेन यूएसए 2025 पेजेंट में जॉर्डन ने हिस्सा लिया था। हालांकि, वो ताज अपने नाम नहीं कर पाईं। वहीं, हसीना की रेड ड्रेस की बात करें तो वो ग्लैमरस लग रही हैं। जिसकी राउंड नेकलाइन है। उनके अटायपर पर कट आउट डिजाइन से ड्रामा ऐड किया गया है। साथ ही ही थाई पर हाई स्लिट भी देखने के लिए मिल रहा है। साटन के साथ अटायर पर शिमर एलिमेंट भी जोड़ा गया है।
ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में भी जॉर्डन ग्लैमरस लग रही हैं। उनकी ड्रेस की फुल स्लीव्स लुक में एलिगेंस ऐड कर रही है। वहीं, राउंड नेकलाइन भी परफेक्ट दिखी। बॉडी फिटेड होने की वजह से हसीना का फिगर भी हाइलाइट हो रहा है। और, सबसे खास दिखा उनकी कमर पर बना कट आउट डिजाइन, जिससे लुक परफेक्ट बन गया। साथ में उन्होंने मैचिंग हील्स पहनकर लुक को एन्हांस किया है।
जॉर्डन स्ट्रैपलेस आउटफिट पहनकर भी अक्सर स्टाइल मारती दिखती हैं। कट आउट डिटेल वाली ब्लैक शीर ड्रेस में वो सुपर स्टाइलिश लग रही हैं। परफेक्ट फिटिंग होने से हसीना का फिगर भी हाइलाइट होता नजर आया। ड्रेस के साथ हसीना ने बैग भी ऐसा कैरी किया कि लोग देखते रह गए। उन्होंने वुडन बैग कैरी किया है।