प्याज की कीमतें आसमान पर, भारी बारिश से फसलों को हुआ जमकर नुकसान

मुंबई- समय से पहले आए मानसून का असर प्याज की कीमतों पर भी दिख रहा है। बारिश के कारण प्याज को नुकसान पहुंचा है। इससे मंडियों में प्याज के भाव चढ़ने लगे हैं।

एक सप्ताह से मंडियों में प्याज की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की अहम मंडी लासलगांव में एक सप्ताह के दौरान प्याज के भाव 500-1,600 रुपये से बढ़कर 600-1,900 रुपये क्विंटल हो गए हैं। इस दौरान प्याज के मॉडल भाव (ज्यादातर बिक्री इसी भाव पर होती है) 1,150 रुपये से बढ़कर 1,350 रुपये क्विंटल हो गए हैं।

दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज के भाव 500-1,375 रुपये से चढ़कर 500-1,550 रुपये क्विंटल हो चुके हैं। इस मंडी में प्याज की मॉडल कीमत 100 रुपये उछलकर 1,100 रुपये क्विंटल पर पहुंच गई है।

प्याज के भाव बढ़ने की वजह समय से पहले बारिश होना है। सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के किसान श्रीराम गाढवे ने बताया कि मानसून के समय से पहले दस्तक देने से प्याज की फसल को नुकसान हुआ है। इस समय खरीफ की प्याज के लिए खेतों को तैयार किया जा रहा है। ऐसे में बारिश होने से रुपाई वाली प्याज बह गई और तैयार खेत खराब हो गए हैं।

बारिश के कारण महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे प्याज उत्पादक राज्यों में इसकी आवक प्रभावित हुई है। कमोडिटी के भाव और आवक के आंकड़े रखने वाली एजेंसी एगमार्कनेट के मुताबिक 13 से 20 मई के बीच देश भर की मंडियों में करीब 4.75 लाख टन प्याज की आवक हुई। बारिश के कारण इसके अगले सप्ताह यानी 20 से 27 मई के बीच यह घटकर 3.76 लाख टन रह गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *